d5a174e5 3c99 4535 9f72 68549fb3e8c0

बिहार की एक 19 साल की बेटी ने एक कीर्तिमान हिसिल किया है

Also read: बिहार के 8 जिलों में होगी मूसलाधार बारिश, जाने अपने जिले का हाल

दरअसल 15 फरवरी को हुए पैक्स चुनाव में कटिहार जिले के मनिहारी अनुमंडल के बौलिया पंचायत के रहने वाली 19 साल की साधना चुनाव जीतकर अध्यक्ष बनी है

Also read: बिहार के इन जिलों में बारिश-वज्रपात का अलर्ट, जाने 15 मई तक का मौसम

साधना के अपने निकटतम प्रतिद्धंदी को 423 मतों से हराया है

Also read: बिहार में 24 घंटे के अंदर बदलेगा मौसम, इन जिलों मव गरजेंगे बादल

साधना के इस जीत पर पंचायत के किसान काफी खुशी है

Also read: बिहार के इन जिलों में 13 मई तक आंधी-बारिश की संभावना, जाने IMD अलर्ट

बड़ी जीत के 3 दिन बाद साधना किसानों के बीच पहुंच गई और किसान चौपाल लगाकर किसानों की समस्या को जानने की कोशिश की

साथ ही उन्होंने किसानों को हर संभव मदद दिलाने का भरोसा दिलाया है

साधना के इस बड़ी जीत में उसके घर परिवार का पूरा सहयोग रहा. सबसे ज्यादा सहयोग उसके पिता अशोक कुमार राय का है

बेटी की जीत में पिता का सहयोग मिलना इस मामले में भी लाजमी है क्योंकि पिता लगातार 15 साल से बौलिया पंचायत के पैक्स अध्यक्ष थे और पैक्स अध्यक्ष रहने के दौरान साधना को पैक्स चुनाव में खड़ा किया और उसे भारी मतों से जीत हासिल हुई

पांच बहनों में तीसरे स्थान पर साधना बीकॉम की पढ़ाई कर रही है और पढ़ाई के साथ खेती किसानी में भी उसकी रूची है

Raushan Kumar is known for his fearless and bold journalism. Along with this, Raushan Kumar is also the Editor in Chief of apanabihar.com. Who has been contributing in the field of journalism for almost 4 years.