नई दिल्ली: सरकारी नौकरी का इससे बेहतर मौका नहीं हो सकता है.
ऑयल इंडिया ने फिशिंग ऑपरेटर, LPG ऑपरेटर, ड्रिलिंग/ वर्कओवर असिस्टेंट ऑपरेटरड्रोलिंग/ वर्कओवर ऑपरेटर और ड्रिलिंग
वर्कओवर मैकेनिक के पदों पर भर्ती के लिए विज्ञप्ति जारी कर आवेदन आमंत्रित किए हैं.
ऑयल इंडिया की तरफ से इस संबंध में आधिकारिक वेबसाइट oil-india.com पर विस्तृत नोटिफिकेशन जारी किया गया है.
आपको बता दें कि उम्मीदवारों का चयन वॉक-इन इंटरव्यू के माध्यम से किया जाएगा. इच्छुक और पात्र उम्मीदवार 25 फरवरी से 22 मार्च 2021 तक इंटरव्यू राउंड के लिए उपस्थित हो सकते हैं.
फिशिंग ऑपरेटर: 01 पद
LPG ऑपरेटर: 07 पद
ड्रिलिंग/ वर्कओवर ऑपरेटर: 04 पद
ड्रिलिंग/ वर्कओवर मकैनिक: 04 पद
ड्रिलिंग/ वर्कओवर असिस्टेंट ऑपरेटर: 32 पद
कुल: 48 पद
संबंधित ट्रेड से 10वीं पास उम्मीदवार इन पदों पर भर्ती के पात्र हैं.
इंटरव्यू में शामिल होने के लिए उम्मीदवार की आयु 18 वर्ष से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए. उम्मीदवारों को अपनी डेट ऑफ बर्थ का वैध प्रमाण प्रस्तुत करना जरूरी होगा.
इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों के लिए सैलरी भी पदानुसार अलग अलग है. उम्मीदवारों को 15,700/- रुपये से 18,400/- रुपये तक के वेतनमान पर भर्ती किया जाएगा.