Site icon APANABIHAR

एसबीआई में 5000 से अधिक क्लर्क की बम्पर वेकेंसी, जानें परीक्षा पैटर्न, अंतिम तिथि, फॉर्म भरने की प्रक्रिया

blank 1sses

एसबीआई बैंक में क्लर्क पद पर बम्पर भर्ती निकली हुई है. SBI Bank में लगभग 5000 पोस्ट खाली है. उनकी भर्ती होनी है. फॉर्म भरने की प्रकिर्या शुरू हो चुकी है. इस परीक्षा में निगेटिव मार्किंग होगा. एक प्रश्न का गलत तुक्का लगाने वाले को कुल अंक में से 1/4 अंक काट लिए जायेंगे. इक्षुक विद्यार्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकते है.

Also read: बिहार में भीषण गर्मी के बीच मिली राहत, इन जिलों में होगी बारिश

फॉर्म भरने के लिए SBI के ऑफिसियल वेबसाइट पर जा कर फॉर्म को फिल करना होगा. एसबीआई की दो ऑफिसियल वेबसाइट है पहला https://bank.sbi/careers और दूसरा https://www.sbi.co.in/careers. उम्मीदवार की चयन 3 स्टेज में होगा. पहले चरण में 100 अंक के ऑब्जेक्टिव प्रश्न पूछे जायेंगे. जिसमे निगेटिव मार्किंग भी होगा.

Also read: बिहार में चिलचिलाती गर्मी के बीच इन 4 जिलों में होगी बारिश, देखें IMD का रिपोर्ट

इस फॉर्म को भरने के लिए अंतिम योग्यता ग्रेजुएशन रखी गई है. स्नातक पास उम्मीदवार ही इस फॉर्म को भर सकते है. इस पद के लिए अप्लाई करने वाले उम्मीदवार की आयु 20 साल से 28 साल के बीच ही होनी चाहिए. इक्षुक विद्यार्थी इस फॉर्म को 27 सितम्बर से पहले भर दें. यही इसकी लास्ट डेट है.

image credit : Google Image

परीक्षा पैटर्न कुछ इस प्रकार होंगे.

Exit mobile version