blank 1sses

एसबीआई बैंक में क्लर्क पद पर बम्पर भर्ती निकली हुई है. SBI Bank में लगभग 5000 पोस्ट खाली है. उनकी भर्ती होनी है. फॉर्म भरने की प्रकिर्या शुरू हो चुकी है. इस परीक्षा में निगेटिव मार्किंग होगा. एक प्रश्न का गलत तुक्का लगाने वाले को कुल अंक में से 1/4 अंक काट लिए जायेंगे. इक्षुक विद्यार्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकते है.

Also read: बिहार में इस दिन आएगा मानसून, जाने कहां कहां होगी बारिश

फॉर्म भरने के लिए SBI के ऑफिसियल वेबसाइट पर जा कर फॉर्म को फिल करना होगा. एसबीआई की दो ऑफिसियल वेबसाइट है पहला https://bank.sbi/careers और दूसरा https://www.sbi.co.in/careers. उम्मीदवार की चयन 3 स्टेज में होगा. पहले चरण में 100 अंक के ऑब्जेक्टिव प्रश्न पूछे जायेंगे. जिसमे निगेटिव मार्किंग भी होगा.

Also read: बिहार में फिर होगी मूसलाधार बारिश, इन जिलों में गरजेंगे बादल

इस फॉर्म को भरने के लिए अंतिम योग्यता ग्रेजुएशन रखी गई है. स्नातक पास उम्मीदवार ही इस फॉर्म को भर सकते है. इस पद के लिए अप्लाई करने वाले उम्मीदवार की आयु 20 साल से 28 साल के बीच ही होनी चाहिए. इक्षुक विद्यार्थी इस फॉर्म को 27 सितम्बर से पहले भर दें. यही इसकी लास्ट डेट है.

Also read: बिहार में इस दिन से होगी मूसलाधार बारिश, इन जिलों में चलेगी तेज हवा

 sbi clerk bharti 2022, sbi clerk bharti 2022 selection process, sbi clerk bharti prelims exam pattern, एसबीआई क्लर्क भर्ती 2022, एसबीआई क्लर्क भर्ती प्रारंभिक परीक्षा, एसबीआई 5000 क्लर्क भर्ती, सरकारी नौकरी परीक्षा, लेटेस्ट जॉब अपडेट
image credit : Google Image

परीक्षा पैटर्न कुछ इस प्रकार होंगे.

  • इंग्लिश लैंग्वेज के कुल 30 प्रश्न पूछे जायेगे . इसके लिए 20 मिनट का समय दिया जायेगा. यह सारे प्रश्न 30 अंकों का होगा.
  • न्यूमेरिकल एबिलिटी के भी 30 प्रश्न पूछे जायेंगे . इसके लिए 20 मिनट का समय निर्धारित रहेगा. यह सेक्शन 35 अंक का होगा.
  • रीजनिंग एबिलिटी चेक करने के लिए 35 प्रश्न होंगे . यह कुल 35 अंकों का होगा. 20 मिनट के अन्दर इस प्रश्न को करना होगा.