apanabihar.com 115scsc3ssvss

पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी पंकज कुमार ने बताया है की वाराणसी डिवीज़न में कुछ स्टेशनों के बीच डबल लाइन यानि दोहरीकरण का कार्य चल रहा है. जिसके वजह से बिहार के छपरा जिले से खुलने वाली कई ट्रेनों को कैंसिल कर दिया गया है और कुछ ट्रेनों के परिचालन रूट में बदलाव कर दिए गए है. दोहरीकरण का काम गाजीपुर-सहबाज कुली-युसूफपुर जंक्शन के बीच में हो रहा है.

Also read: Bihar Weather News: बिहार के इन 12 जिले में 2 दिन कहर बरपाएगी गर्मी, रहेगा 44 डिग्री टेंपरेचर

निरस्त की गई ट्रेनें इस प्रकार है.

Also read: Bihar Weather: बिहार में एकाएक बदला मौसम, जाने कहां गिरे ओले

  • छपरा से 12 से 15 सितम्बर,2022 तक प्रस्थान करने वाली 05445 छपरा-वाराणसी सिटी अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी ।
  • वाराणसी सिटी से 12 से 15 सितम्बर,2022 तक प्रस्थान करने वाली 05446 वाराणसी सिटी-छपरा अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी ।
  • बलिया से 12,13 एवं 15 सितम्बर,2022 को प्रस्थान करने वाली 05169 बलिया-प्रयागराज रामबाग अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी ।
  • प्रयागराज रामबाग से 12,13 एवं 15 सितम्बर,2022 को प्रस्थान करने वाली 05170 प्रयागराज रामबाग-बलिया अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी ।

इन ट्रेनों के मार्ग बदल दिए गए है.

Also read: बिहार के लोगो को मिलेगा भीषण गर्मी से राहत, इन जिलों में हो सकती है बारिश

  • आनन्द विहार टर्मिनस से 13 सितम्बर,2022 को प्रस्थान करने वाली 14008 आनन्द विहार टर्मिनस-रक्सौल एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग औड़िहार-मऊ-फेफना के रास्ते चलाई जायेगी ।
  • रक्सौल से 11 सितम्बर,2022 को प्रस्थान करने वाली 14015 रक्सौल-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग फेफना-मऊ-औड़िहार के रास्ते चलाई जायेगी ।
  • छपरा से 12 एवं 14 सितम्बर,2022 को प्रस्थान करने वाली 15159 छपरा-दुर्ग एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग फेफना-मऊ-औड़िहार के रास्ते चलाई जायेगी ।
  • नई दिल्ली से 11, 12 एवं 14 सितम्बर,2022 को प्रस्थान करने वाली 12562 नई दिल्ली-जयनगर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग औड़िहार-मऊ-फेफना के रास्ते चलाई जायेगी ।
  • बरौनी से 12 एवं 15 सितम्बर,2022 को प्रस्थान करने वाली 15231 बरौनी-गोंडिया एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग फेफना-मऊ-औड़िहार के रास्ते चलाई जायेगी ।
  • गोंडिया से 11, 13 एवं 14 सितम्बर,2022 को प्रस्थान करने वाली 15232 गोंडिया-बरौनी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग औड़िहार-मऊ-फेफना के रास्ते चलाई जायेगी ।
  • नई दिल्ली से 12 एवं 13 सितम्बर,2022 को प्रस्थान करने वाली 20504 नई दिल्ली-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग औड़िहार-मऊ-फेफना के रास्ते चलाई जायेगी ।

साथ ही इन ट्रेनों के भी मार्ग में बदलाव किये गए है.

Also read: राजस्थान से बिहार आना हुआ आसान, इस दिन से चलेगी स्पेशल ट्रेन

  • सूरत से 12 सितम्बर,2022 को प्रस्थान करने वाली 09065 सूरत-छपरा विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग औड़िहार-मऊ-फेफना के रास्ते चलाई जायेगी ।
  • अम्बाला से 14 सितम्बर,2022 को प्रस्थान करने वाली 14524 अम्बाला-बरौनी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग औड़िहार-मऊ-फेफना के रास्ते चलाई जायेगी ।
  • छपरा से 14 सितम्बर,2022 को प्रस्थान करने वाली 09066 छपरा-सूरत विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग फेफना-मऊ-औड़िहार के रास्ते चलाई जायेगी ।
  • नई दिल्ली से 15 सितम्बर,2022 को प्रस्थान करने वाली 20506 नई दिल्ली-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग औड़िहार-मऊ-फेफना के रास्ते चलाई जायेगी ।
  • वाराणसी सिटी से 15 सितम्बर,2022 को प्रस्थान करने वाली 15552 वाराणसी सिटी-दरभंगा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग औड़िहार-मऊ-फेफना के रास्ते चलाई जायेगी ।
  • आनन्द विहार टर्मिनस से 14 सितम्बर,2022 को प्रस्थान करने वाली 14018 आनन्द विहार टर्मिनस-रक्सौल एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग औड़िहार-मऊ-फेफना के रास्ते चलाई जायेगी ।
  • आनन्द विहार टर्मिनस से 14 सितम्बर,2022 को प्रस्थान करने वाली 04056 आनन्द विहार टर्मिनस-बलिया विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग औड़िहार-मऊ-फेफना के रास्ते चलाई जायेगी ।

बलिया , लोकमान्य और औड़िहार के रूटों में बदलाव किये गए है.

  • बलिया से 15 सितम्बर,2022 को प्रस्थान करने वाली 04055 बलिया-आनन्द विहार टर्मिनस विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग फेफना-मऊ-औड़िहार के रास्ते चलाई जायेगी ।
  • लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 13 सितम्बर,2022 को प्रस्थान करने वाली 15268 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-रक्सौल एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग औड़िहार-मऊ-फेफना के रास्ते चलाई जायेगी ।
  • छपरा से 12 से 15 सितम्बर,2022 तक प्रस्थान करने वाली 05135 छपरा-औड़िहार अनारक्षित विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग फेफना-मऊ-औड़िहार के रास्ते चलाई जायेगी ।
  • औड़िहार से 12 एवं 14 सितम्बर,2022 को प्रस्थान करने वाली 05136 औड़िहार-छपरा अनारक्षित विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग औड़िहार-मऊ-फेफना के रास्ते चलाई जायेगी ।