राजधानी पटना से दिल्ली का सफर महज 5 घंटे में, आ रही है मिनी बुलेट ट्रेन, जानिए

लगता है अब बिहार से दिल्ली तक का सफ़र हो जायेगा चंद घंटों में. इंडियन रेलवे लगातार इस दिशा में नई-नई परियोजना चला रही है. बिहार की राजधानी पटना से देश एक राजधानी दिल्ली के बीच जल्द ही वन्दे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलने वाली है. वन्दे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को मिनी बुलेट ट्रेन भी कहा जाने लगा है. यह एक्सप्रेस ट्रेन पटना से दिल्ली महज पांच घंटे में पंहुचा देगी.

वर्तमान समय में पटना से दिल्ली का रूट सबसे व्यस्त रूटों में से एक है. इस रूट पर तेजस एक्सप्रेस, राजेंद्र नगर दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस, सम्पूर्ण क्रांति सुपरफास्ट एक्सप्रेस, , विक्रमशिला एक्सप्रेस (12367) , श्रमजीवी एक्सप्रेस जैसी ट्रेनों का परिचालन है. ये ट्रेनें लगभग 12 से 15 घंटे में पटना से दिल्ली पंहुचा देती है. लेकिन अब यह समय आधा हो जायेगा.

वन्दे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का परियोजना पुरे भारत में चल रहा है. इसका परिचालन कई चरणों में किया जायेगा. पहले चरण में पटना , वाराणसी, वैष्णो देवी कटरा, आगरा जैसी जगह शामिल है. दिल्ली से वाराणसी के लिए साल 2019 में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वन्दे भारत को हरी झंडी दिखा कर इसकी शुरुआत की थी. फ़िलहाल इस ट्रेन की रफ़्तार 160 किलोमीटर प्रति घंटा है. रेल पटरियों की मरम्मत कर और मजबूत बनाया जा रहा है. फिर वन्दे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की स्पीड 200 किलोमीटर प्रति घंटा कर दी जाएगी.