apanabihar.com 115scscfefe

भारतीय रेलवे बिहार और झारखण्ड के बीच यातायात को सुचारू ढंग से चलाने के लिए एक नई ट्रेन चलाई जा रही है. यह ट्रेन बिहार के भागलपुर जंक्शन से झारखण्ड जमशेदपुर के टाटानगर तक जाएगी. यह ट्रेन सप्ताह में एक बार चलेगी. इस ट्रेन की टाइम टेबल तैयार कर ली गई है. गोड्डा जिले के एमपी निशिकांत दुबे ने यह जानकारी साझा की. यह ट्रेन 540 किलोमीटर की दूरी 18 घंटे में तय करेगी.

भागलपुर से टाटानगर के लिए जाने वाली ट्रेन की समय सारिणी तैयार कर ली गई है. यह ट्रेन सोमवार को दोपहर 1 बज कर 40 मिनट पर टाटानगर से खुलेगी. फिर शाम 6 बजकर 45 मिनट पर धनबाद पहुचेगी. वहां से 5 मिनट के स्टॉपेज के बाद 6 बजकर 50 मिनट पर जसीडीह जंक्शन के लिए रवाना होगी. रात 9 बजकर 52 मिनट पर जसीडीह पहुचने का टाइम है. फिर ट्रेन रात 10.45 पर झाझा पहुच जाएगी. रात 11.55 पर किउल और 12.25 पर भागलपुर. अभी तक भागलपुर जंक्शन के अधिकारी इस ट्रेन के बारे में कोई अधिकारिक सुचना नहीं दी है.

Also read: बिहार के कई शहरों में सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल, जाने ताजा रेट

Also read: बिहार में गिरा तापमान, 10 जिलों में भीषण ठंढ का अलर्ट
indian railways summer
Photo Credit : Google Image

इस ट्रेन के रूट में निम्नलिखित स्टॉपेज दिए गए है.
मुरी,
बोकारो स्टील सिटी,
चितरंजन,
विद्यासागर,
जामताड़ा,
मधुपुर,
जसीडीह,
अभयपुर,


जमालपुर,
बरियारपुर,
सुल्तानगंज,
भागलपुर,
बराहाट,
मंदारहिल,
हंसडीहा,
पोरैयाहाट