भारतीय रेलवे बिहार और झारखण्ड के बीच यातायात को सुचारू ढंग से चलाने के लिए एक नई ट्रेन चलाई जा रही है. यह ट्रेन बिहार के भागलपुर जंक्शन से झारखण्ड जमशेदपुर के टाटानगर तक जाएगी. यह ट्रेन सप्ताह में एक बार चलेगी. इस ट्रेन की टाइम टेबल तैयार कर ली गई है. गोड्डा जिले के एमपी निशिकांत दुबे ने यह जानकारी साझा की. यह ट्रेन 540 किलोमीटर की दूरी 18 घंटे में तय करेगी.
भागलपुर से टाटानगर के लिए जाने वाली ट्रेन की समय सारिणी तैयार कर ली गई है. यह ट्रेन सोमवार को दोपहर 1 बज कर 40 मिनट पर टाटानगर से खुलेगी. फिर शाम 6 बजकर 45 मिनट पर धनबाद पहुचेगी. वहां से 5 मिनट के स्टॉपेज के बाद 6 बजकर 50 मिनट पर जसीडीह जंक्शन के लिए रवाना होगी. रात 9 बजकर 52 मिनट पर जसीडीह पहुचने का टाइम है. फिर ट्रेन रात 10.45 पर झाझा पहुच जाएगी. रात 11.55 पर किउल और 12.25 पर भागलपुर. अभी तक भागलपुर जंक्शन के अधिकारी इस ट्रेन के बारे में कोई अधिकारिक सुचना नहीं दी है.
इस ट्रेन के रूट में निम्नलिखित स्टॉपेज दिए गए है.
मुरी,
बोकारो स्टील सिटी,
चितरंजन,
विद्यासागर,
जामताड़ा,
मधुपुर,
जसीडीह,
अभयपुर,
जमालपुर,
बरियारपुर,
सुल्तानगंज,
भागलपुर,
बराहाट,
मंदारहिल,
हंसडीहा,
पोरैयाहाट