सहारा इंडिया में आपके भी पैसे फंसे हैं? जानिए कब तक मिल सकती है खुशखबरी

सहारा इंडिया में पुरे देश से लोगो ने अपने कमाई के जमा पूँजी पैसे लगाये थे. देशभर के लाखों लोगों ने सहारा पर भरोसा करके भारी-भारी रकम इन्वेस्ट किया था. ताकि समय के साथ उनके पैसे बढे. लेकिन जब पैसे लौटाने के बारी आई तो सहारा अपनी बात से मुकर गया. कई साल बीत गए सहारा इंडिया लोगो के पैसे लौटा नहीं पाया है. पूरा मामला कोर्ट में चला गया है.

सहारा इंडिया का कहना है की वो सभी इन्वेस्टर का पैसा लौटना चाहती तो है लेकिन SEBI (Securities and Exchange Board of India) ने उसके पैसे अपने पास रख लिए है. लेकिन सरकार का कहना है की सहारा इंडिया रियल एस्टेट कॉर्पोरेशन लिमिटेड (SIRECL) ने 232.85 लाख निवेशकों से 19400.87 करोड़ रुपये जमा किये थे और सहारा हाउसिंग इन्वेस्टमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड ने 75.14 लाख निवेशकों से 6380.50 करोड़ रुपये इकट्ठा हुए थे. परन्तु फ़िलहाल सहारा के निवेशकों को सिर्फ 138.07 करोड़ रुपये ही लौटाया गया है.

सहारा में अभी भी लाखों इन्वेस्टरों का पैसा फंसा हुआ है. सरकार के मुताबिक सेबी को 81.70 करोड़ रुपये की कुल मूल राशि के लिए 53,642 ओरिजिनल बॉन्ड सर्टिफिकेट/पास बुक से जुड़े 19,644 आवेदन प्राप्त हुआ था. जिसमे से सेबी (SEBI) ने इनमें से 138.07 करोड़ रुपये की कुल राशि 48,326 ओरिजिनल बॉन्ड सर्टिफिकेट/पासबुक वाले 17,526 एलिजिबल बॉन्डहोल्डर्स को पैसे लौटा दिए है.

बाद में आवेदन के प्रक्रिया बंद कर दी गई. बताया गया की SIRECL और SHICL में जो रिकॉर्ड दिए गए थे. उसमे आवेदक का रिकॉर्ड मैच नहीं हो रहा है. इसीलिए उनके आवेदन को क्लोज कर दिया गया है. सहारा इंडिया ने सेबी पर आरोप लगया है की सेबी ने उनके 25,000 करोड़ रूपये रखे हुए है. बता दें की सबी ने सहारा ग्रुप में प्रमुख सुब्रत रॉय और तीन अन्य अपर 12 करोड़ रूपये का भारी जुरमाना भी लगाया था. यह मामला अदालत में चल रहा है. आशंका है की सभी निवेशकों को पैसे वापस मिलने में अभी और टाइम लग सकता है.