क्लोन हमसफ़र एक्सप्रेस अब फिर सहरसा से चलने को लेकर उठ रही मांग रेल मंत्री को लिखा गया पत्र

राजधानी दिल्ली जाने वाली सबसे महत्वपूर्ण ट्रेन में से एक ट्रेन है क्लोन हमसफर एक्सप्रेस जो पहले सहरसा से चलती थी | लेकिन अब इस तेन को वहां से छीन लिया गया है | मतलब अब यह ट्रेन सहरसा से नहीं बल्कि सीधे बरौनी से चलाई जा रही है | अब इसको लेकर लोग विरोध कर रहे है |

कि इस ट्रेन को पुनः सहरसा से चलाया जाय बताया जा रहा है इस ट्रेन को डायरेक्ट बरौनी से चलाने से लोगों को दिक्कत हो रही है इसीलिए इस ट्रेन को पुनः सहरसा से चलाई जाए | इसको लेकर वहां के स्थानीय सांसद दिनेश यादव ने रेल मंत्री को पत्र भी लिखा है कि हमसफ़र एक्सप्रेस को पुनः सहरसा से चलाया जाए |

Write a letter to Railway Minister demanding to route Humsafar train from Saharsa

बताया जा रहा है कि इस ट्रेन को सीधे बरौनी से चलाने से सिर्फ सहरसा ही नहीं बल्कि सहरसा के अलावा और भी बहुत जिलों के लोगों को परेशानिया का सामना करना पड़ रहा है |