बिहार – इन दो मुख्य रूट पर शुरू किये जायेंगे 3 पैसेंजर ट्रेन डेली आने-जाने वाले यात्रिओ को मिलेगी अधिक लाभ

रेलवे एक बार फिर से पैसेंजर ट्रेन चलाने का एलन किया है जी हाँ आपको बता दे कि बिहार के गया जंक्शन से तीन पैसेंजर ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है | यह कदम रेलवे यात्री की सुविधा को देखते हुए उठाया है | यह तीनों ट्रेन के शुरू हो जाने से लोगों को सीधा लाभ पंहुचेगा | खास कर रोज आने-जाने वाले यात्री को मिलेगा अधिक लाभ आईये जानते है क्या होगी टाइम-टेबल

गाड़ी संख्या 03386/03385 गया-झाझा-गया पैसेंजर स्पेशल- गाड़ी संख्या 03386/03385 गया-झाझा-गया पैसेंजर स्पेशल का परिचालन गया एवं झाझा से दिनांक 03.08.2022 से पुनर्बहाल किया जा रहा है। गाड़ी संख्या 03386 गया-झाझा पैसेंजर स्पेशल दिनांक 03.08.2022 से प्रतिदिन गया से 05.05 बजे खुलकर 11.55 बजे झाझा पहुंचेगी। वापसी में, गाड़ी संख्या 03385 झाझा-गया पैसेंजर स्पेशल दिनांक 03.08.2022 से प्रतिदिन झाझा से 14.15 बजे खुलकर 20.45 बजे गया पहुंचेगी।

गाड़ी संख्या 03389/03390 किउल-गया- किउल पैसेंजर स्पेशल- गाड़ी संख्या 03389/03390 किउल-गया-किउल पैसेंजर स्पेशल का परिचालन किउल एवं गया से दिनांक 04.08.2022 से पुनर्बहाल किया जा रहा है। गाड़ी संख्या 03389 गया-किउल पैसेंजर स्पेशल दिनांक 04.08.2022 से प्रतिदिन किउल से 04.30 बजे खुलकर 09.30 बजे गया पहुंचेगी। वापसी में, गाड़ी संख्या 03390 किउल-गया पैसेंजर स्पेशल दिनांक 04.08.2022 से प्रतिदिन गया से 10.40 बजे खुलकर 16.55 बजे किउल पहुंचेगी।

गाड़ी संख्या 03394/03393 गया-किउल-गया पैसेंजर स्पेशल- गाड़ी संख्या 03394/03393 गया-किउल-गया पैसेंजर स्पेशल का परिचालन गया से दिनांक 03.08.2022 से जबकि किउल से दिनांक 04.08.2022 से पुनर्बहाल किया जा रहा है। गाड़ी संख्या 03394 गया-किउल पैसेंजर स्पेशल दिनांक 03.08.2022 से प्रतिदिन गया से 22.25 बजे खुलकर 02.40 बजे किउल पहुंचेगी। वापसी में, गाड़ी संख्या 03393 किउल-गया पैसेंजर स्पेशल दिनांक 04.08.2022 से प्रतिदिन किउल से 18.00 बजे खुलकर 23.40 बजे गया पहुंचेगी।