अगर आप भी करना चाहते है फ्लाइट से सफ़र तो हो जाइए खुश सरकार ने कर दिया है बड़ा एलान अब सस्ते

फ्लाइट में ऐठने का मन हर किसी को होता है | अगर ऐसे में आप भी सोच रहे है फ्लाइट से सफ़र करने के बारे में तो आपके लिए ये खबर बेहद अहम है | जी हाँ दोस्तों दरअसल, देश में विमान ईंधन यानी एटीएफ (Aviation Turbine Fuel) की कीमतों में 31 जुलाई को 12 फीसदी की भारी कटौती हुई. आपको बता दें कि यह एटीएफ में अब तक की सबसे बड़ी कटौती है |

अब ऐसे में कयास लगाया जा रहा है कि आने वाले दिनों में फ्लाइट से सफ़र करना सस्ता हो जाएगा | इससे पहले इंटरनेशनल स्तर पर कच्चे तेलों में हुई बढ़ोतरी के चलते ATF की कीमत में लगातार बढ़ोतरी हो रही थी. इसके बाद सरकार ने वित्त मंत्रालय (Finance Ministry) ने इंटरनेशनल फ्लाइट्स का संचालन करने वाली डोमेस्टिक एयरलाइंस को तेल मार्केटिंग कंपनियों से विमान ईंधन यानी एटीएफ (Aviation Turbine Fuel) की खरीद पर 11 फीसदी बेसिक एक्साइज ड्यूटी से राहत भी दी थी |

इससे पहले हुई थी 2.2 फीसदी की कटौती –

जानकारी के मुताबिक इससे पहले 16 जुलाई को 3,084.94 रुपये प्रति किलोलीटर (2.2 फीसदी) की कमी हुई थी, और इस बार की कटौती अब तक की सबसे बड़ी कटौती है. इस बीच कमर्शियल गैस सिलेंडर भी सस्ता हुआ है. 19 किलोग्राम के कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत 36 रुपये घटाकर 1,976.50 रुपये हो गई है |