aeb6d8f9 6e8b 42c5 9a6f 578c52bacb25 11

अगर आप पढ़े-लिखे है और नौकरी का तलाश कर रहे है तो आपको बता दे कि आपके लिए ये खबर बेहद अहम है | अगर आप दशवीं के बोर्ड परीक्षा में उतीर्ण है और सरकारी नौकरी पाना चाहते है तो आपके लिए शानदार मौका है दरअसल डाक विभाग ने डाकपाल और सहायक शाखा डाकपाल के पद पर ज़बरदस्त बहाली निकाली है |

Also read: Good news for railway passengers, now good, fresh food will be available through base kitchen in the train

जानिये क्या होगी योग्यता :

दोस्तों इसके लिए कोई परीक्षा नहीं देनी होगी | सीधे भर्ती की जायेगी वहीँ अगर हम योग्यता के बारे में बात करें तो इसमें इच्छुक अभ्यर्थी को दशवीं पास होना अनिवार्य माना गया है | विभाग के अनुसार यह बहाली सीधे मैट्रिक के सर्टिफिकेट के अनुसार होगी |

Also read: Darshan of Baba Khatu Shyam becomes easy, special train will run, know timing

वहीँ अगर हम वेतन के बारे में बात करें तो इसके लिए अभ्यार्थी को महीने का 18 हजार रुपया दिया जाता है | और टाइम की बात किया जाए तो दिन भर में पांच घंटा ड्यूटी करना है | वहीँ 3 साल बाद इस पद पर से क्लर्क के पद पर भी बहाली की जा सकती है |

Also read: Train News: Railway Bihar is going to run special trains on these routes, the long wait of years is over!

Also read: Lucknow-Dehradun Vande Bharat started running, fare will not run only on this day, know the fare

Sonu Roy is originally a resident of Samastipur district of Bihar, has been working as a writer in digital journalism for the last 4 years. In his career of 4 years, he has good experience from politics, automobile, motivation, sports to technology field.