aeb6d8f9 6e8b 42c5 9a6f 578c52bacb25 16 4 1

आधार कार्ड, पैन कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस आम लोगों की जिंदगी से जुड़े बेहद जरूरी डॉक्यूमेंट है। ये डाक्यूमेंट्स अगर के बार खो जाएं तो आपको दोबारा बनवाने में मुश्किल आ सकती है। इसीलिए इन दस्तावेजों को संभाकर रखना हम सब के लिए बहुत जरूरी हो जाता है. वही कई बार यह देखा गया है कि ड्राइविंग लाइसेंस बनाने के बाद लोगों का ट्रांसफर किसी दूसरे शहर या कई बार दूसरे राज्य में भी हो जाता है. ऐसी स्थिति में अपने ड्राइविंग लाइसेंस में एड्रेस अपडेट करना बहुत जरूरी है.

Also read: Delhi: Players’ practice halted due to a dog roaming in the stadium; IAS officer mired in controversies.

mParivahan वेबसाइट के जरिए ड्राइविंग लाइसेंस में पता करें अपडेट

मीडिया रिपोर्ट की माने तो अब यह प्रोसेस बहुत आसान हो गया है. आपको घर बैठे के कुछ आसान स्टेप्स को फॉलो करके ऑनलाइन ही ड्राइविंग लाइसेंस में एड्रेस को अपडेट कर सकते हैं. खास बात यह है की लोगों की मदद के लिए भारत सरकार ने एमपरिवहन (mParivahan) की वेबसाइट लॉन्च किया है. इस ऐप के जरिए आप आसानी से ड्राइविंग लाइसेंस में घर बैठे एड्रेस बदल सकते हैं. आज हम आपको इस प्रोसेस के बारे में जानकारी दे रहे हैं-

Also read: GST Council Meeting: Next session scheduled for 7th October; will there be relief before the elections

ड्राइविंग लाइसेंस में एड्रेस इस तरह करें अपडेट-

Also read: Cost of 3Kw Solar System with Bright Illumination in India

  1. इसके लिए आप parivahan.gov की वेबसाइट पर क्लिक करें.
  2. इसके बाद आप ‘ड्राइविंग लाइसेंस से जुड़ी सर्विस’ पर विजिट करें.
  3. इसके बाद Address Change ऑप्शन पर क्लिक करें.
  4. इसके बाद DL की जानकारी पर क्लिक करें. इसके बाद यह पुष्टि करें कि आपको द्वारा दी गई जानकारी सही है या नहीं.
  5. इसके बाद अपने एरिया के आरटीओ को चुनें और आगे बढ़ें.
  6. फिर Address चेंज वाले ऑप्शन पर क्लिक करें.
  7. इसके बाद पहले और आज के एड्रेस दोनों को दर्ज करें.
  8. इसके बाद 200 रुपये का शुल्क जमा करें.
  9. आपके ड्राइविंग लाइसेंस में एड्रेस अपडेट हो जाएगा.

Also read: Manmohan Singh’s 91st Birthday Today: Former Prime Minister greeted by PM Modi on his special day.

Raushan Kumar is known for his fearless and bold journalism. Along with this, Raushan Kumar is also the Editor in Chief of apanabihar.com. Who has been contributing in the field of journalism for almost...