aeb6d8f9 6e8b 42c5 9a6f 578c52bacb25 13

दोस्तों बिहार में शिक्षा वयवस्था का क्या हाल है यह किसी से छुपा हुआ नहीं है | एक बार फिओर से शिक्षा का मंदिर कहे जाने वाला स्कूल शर्मसार हुआ है जी हना दोतों दरअसल बिहार के गोपालगंज जिले के मांझागढ़ प्रखंड के धर्मपरसा हाई स्कूल से एक विडियो वायरल हुआ है |

Also read: बहुत ही खास है बिहार का ये रेलवे स्टेशन, यहां सिर्फ एक्सप्रेस ट्रेनों का होता है ठहराव

जिस विडियो में हाई स्कूल का स्मार्ट क्लास चलता नज़र आ रहा है | साथ ही बच्चे भी डांस करते नज़र आ रहे है सबसे खराब बात यह है कि स्कूल में कंप्यूटर टीवी दिया गया था बच्चों को पढने के लिए लेकिन यहाँ तो कुछ और ही हो रहा है | दरअसल यहाँ स्मार्ट क्लास नहीं भोजपुरी क्लास हो रहा है टीवी में भोजपुरी गाना बज रहा है |

Also read: बिहारवासियों के लिए खुशखबरी, इन तीन 3 जिलों में बनेगा 160 किलोमीटर का नया हाईवे

इस विडियो के वायरल होने के बाद उस स्कूल के हेडमास्टर ने रिपोर्ट डीइओ के पास सौप दिया है और बताया जा रहा है कि यह विडियो शिक्षक के गैरमौजूदगी में बनाया गया है | शिक्षक उस समय क्लास में नहीं थे तभी किसी बच्चे ने टीवी में भोजपुरी गाना बजा दिया और उसे वायरल कर दिया |

Also read: बिहार में बिछेगा सड़को का जाल, बनेगा 1530 KM लंबे 7 नए हाइवे

Sonu Roy is originally a resident of Samastipur district of Bihar, has been working as a writer in digital journalism for the last 4 years. In his career of 4 years, he has good experience from politics, automobile, motivation, sports to technology field.