बिहार – सरकारी स्कूल के स्मार्ट क्लास में बज रहा है खेसारी लाल का गाना “आव ए जान बैगन ले ल” विडियो वायरल

दोस्तों बिहार में शिक्षा वयवस्था का क्या हाल है यह किसी से छुपा हुआ नहीं है | एक बार फिओर से शिक्षा का मंदिर कहे जाने वाला स्कूल शर्मसार हुआ है जी हना दोतों दरअसल बिहार के गोपालगंज जिले के मांझागढ़ प्रखंड के धर्मपरसा हाई स्कूल से एक विडियो वायरल हुआ है |

जिस विडियो में हाई स्कूल का स्मार्ट क्लास चलता नज़र आ रहा है | साथ ही बच्चे भी डांस करते नज़र आ रहे है सबसे खराब बात यह है कि स्कूल में कंप्यूटर टीवी दिया गया था बच्चों को पढने के लिए लेकिन यहाँ तो कुछ और ही हो रहा है | दरअसल यहाँ स्मार्ट क्लास नहीं भोजपुरी क्लास हो रहा है टीवी में भोजपुरी गाना बज रहा है |

इस विडियो के वायरल होने के बाद उस स्कूल के हेडमास्टर ने रिपोर्ट डीइओ के पास सौप दिया है और बताया जा रहा है कि यह विडियो शिक्षक के गैरमौजूदगी में बनाया गया है | शिक्षक उस समय क्लास में नहीं थे तभी किसी बच्चे ने टीवी में भोजपुरी गाना बजा दिया और उसे वायरल कर दिया |