अगस्‍त में आएंगे कई त्‍योहार, 17 दिन बंद रहेंगे बैंक, ब्रांच जाने से पहले चेक करें छुट्टियों की लिस्‍ट

अभी जुलाई का महिना चल रहा है. आने वाले कुछ दिनों में अगस्त का महिना आ जायगा. अगस्त में बैंक लगभग आधा महीने बंद ही रहेंगे. युवा वर्ग तो आज के इस डिजिटल दौर में बैंकिंग से जुड़े अपने सारे काम घर बैठे ही कर लेता है, लेकिन कुछ कार्यों के लिए हमें अभी भी बैंक जाने की जरूरत होती है. बता दे की अगस्‍त में रक्षाबंधन (Rakshabandhan 2022), जन्माष्टमी (Janmashtami 2022), गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi 2022) और पारसी नववर्ष जैसे बड़े त्‍योहार तो है ही साथ ही स्वतंत्रता दिवस (Independence Day 2022) भी है. खास बात यह है की अगस्त के लिए भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने छुट्टियों की (Bank Holidays) लिस्ट जारी कर दी है.

आपके जानकारी के लिए बता दे की आने वाले महीने अगस्त में शनिवार और रविवार की छुट्टियों सहित 17 दिन बैंक बंद रहेंगे. वही अगर आपको बैंक से संबंधित कोई काम अगस्त में है तो छुट्टियों की जानकारी जरूर ले लें. कहीं ऐसा न हो कि जिस दिन आप बैंक जाएं, उस दिन बैंक बंद हो और आपको बैरंग लौटना पड़े.

  • यह है छुट्टियों की लिस्‍ट
  • 1 अगस्त 2022- द्रुपका शे-जी त्योहार (गंगटोक में बैंक बंद रहेंगे)
    7 अगस्त 2022-पहला रविवार
    8 अगस्त 2022-मोहर्रम (जम्मू और श्रीनगर में बैंकों में अवकाश रहेगा)
    9 अगस्त 2022-चंडीगढ़, गुवाहाटी, इंफाल, देहरादून, शिमला, तिरुवनंतपुरम,भुवनेश्वर, जम्मू, पणजी, शिलांग को छोड़कर पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे.
    11 अगस्त 2022-रक्षाबंधन (अहमदाबाद, भोपाल, देहरादून, जयपुर शिमला में अवकाश रहेगा)
    12 अगस्‍त (कानपुर लखनऊ में बैंकों में कामकाज नहीं होगा)
    13 अगस्त 2022-दूसरा शनिवार
    14 अगस्त 2022-रविवार
    15 अगस्त 2022- स्वतंत्रता दिवस