aeb6d8f9 6e8b 42c5 9a6f 578c52bacb25 10

यात्रिगन कृपया ध्यान दे अगर आप हाल ही में कहीं सफ़र करने वाले है तो ये खबर आपके लिए बेहद अहम है | जी हाँ आपको बता दूँ कि भारतीय रेलवे ने कोटा-पटना एक्सप्रेस समेत २७ ट्रेन के रोत में बदलाव कर दिया है | दरअसल लखनऊ मंडल के अकबरपुर-गोशाईगंज स्टेशनों के बीच दोहरीकरण को लेकर प्रीएनआइ/एनआइ काम होना है |

Also read: बिहर में इस दिन से चलेगी बुलेट ट्रेन, बिहार के इन जिलों में स्टेशन

इन ट्रेनों का बदला गया रूट :

  • 28, 29 व 31 जुलाई व 04 अगस्त को 13238 कोटा-पटना एक्सप्रेस, 29 जुलाई को 15934 अमृतसर-न्यू तिनसुकिया एक्सप्रेस,30 जुलाई को 19321 इंदौर-पटना एक्सप्रेस लखनऊसुलतानपुर-जफराबाद के रास्ते चलायी जायेंगी.
  • चार अगस्त तक 13009 हावड़ा-ऋषिकेश दून एक्सप्रेस, 13307 धनबाद-फिरोजपुर गंगा सतलुज एक्सप्रेस मार्ग वाराणसी-जंघई-फाफामऊउंचाहार-रायबरेली-लखनऊ के रास्ते चलेंगी.
  • 13010ऋषिकेश-हावड़ा दून, 13308 फिरोजपुर- धनबाद गंगा सतलुज एक्सप्रेस मार्ग लखनऊरायबरेली-उंचाहार- फाफामउजंघई-वाराणसी के रास्ते चलेंगी.
  • 27 जुलाई, 01 व 03 अगस्त को 18103 टाटा-अमृतसर एक्सप्रेस, एक अगस्त को 15636 गुवाहाटी-ओखा एक्सप्रेस, 27 जुलाई व 03 अगस्त को 15668 कामाख्या-गांधीधाम एक्सप्रेस बदले मार्ग वाराणसी-प्रतापगढ़लखनऊ के रास्ते चलेगी.
  • 27 व 29 जुलाई व 03 अगस्त को 18104 अमृतसर-टाटा एक्सप्रेस, 29 जुलाई को 15635 ओखा-गुवाहाटी एक्सप्रेस, 30 जुलाई को 15667 गांधीधामकामाख्या एक्सप्रेस लखनऊप्रतापगढ़-वाराणसी के रास्ते चलेगी.
  • 28 जुलाई व 04 अगस्त को 14017 रक्सौल-आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस वाराणसी- सुलतानपुर-लखनऊ, 27 जुलाई व 03 अगस्त को 14018 आनंद विहार-रक्सौल एक्सप्रेस लखनऊ-सुलतानपुर-वाराणसी के रास्ते चलायी जायेगी.
  • 27, 29 व 31 जुलाई, 02 व 03 अगस्त को 13483 मालदा टाउन-दिल्ली एक्सप्रेस जफराबाद-सुलतानपुर- लखनऊ, 28, 29 व 31 जुलाई, 02 व 04 अगस्त को 13484 दिल्ली-मालदा टाउन एक्सप्रेस लखनऊ-सुलतानपुर-जफराबाद के रास्ते चलायी जायेगी.
  • 02 अगस्त को 13509 आसनसोल-गोंडा एक्सप्रेस मऊ-गोरखपुर-गोंडा, 27 जुलाई व 03 अगस्त को 13510 गोंडा- आसनसोल एक्सप्रेस गोंडा- गोरखपुर-मऊ के रास्ते चलेगी.
  • 29 व 31 जुलाई, 02 अगस्त को 15715 किशनगंज-अजमेर गरीब नवाज एक्सप्रेस, 29 व 31 31 जुलाई, 02 व 05 अगस्त को 04651 जयनगर-अमृतसर स्पेशल, 01 अगस्त को 09466 दरभंगा-अहमदाबाद स्पेशल छपरा-गोरखपुर-बाराबंकी के रास्ते चलेगी.
  • 28 जुलाई, 01, 02 व 04 अगस्त को गरीब नवाज एक्सप्रेस, 27, 29 व 31 जुलाई ,29 जुलाई को 09465 अहमदाबाद-दरभंगा स्पेशल बाराबंकी-गोरखपुरछपरा के रास्ते चलायी जायेगी |

Sonu Roy is originally a resident of Samastipur district of Bihar, has been working as a writer in digital journalism for the last 4 years. In his career of 4 years, he has good experience from politics, automobile, motivation, sports to technology field.