apanabihar.com 33

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के ग्राहकों के लिए एक बहुत ही अच्छी खबर है. बता दे की SBI अपने ग्राहकों के लिए एक कई तरह की सुविधा लेकर आता रहता है. खास बात यह है की इस सर्विस की मदद से अब कस्टमर्स को अपना बैंक बैलेंस चेक करने के लिए बैंक जाने की जरुरत नहीं पड़ेगी. अब कस्टमर्स घर बैठे ही WhatsApp की मदद से अपना अकाउंट बैलेंस चेक कर सकेंगे. SBI ने अपने WhatsApp Banking Service की शुरुआत कर दी है.

ऐसे करें अपना अकाउंट बैलेंस चेक

आपके जानकारी के लिए बता दे की आप सबसे पहले अपने SBI बैंक अकाउंट को WhatsApp Banking Service से जोड़ लें. बिना अकाउंट जोड़े आप इस सर्विस का इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे. उसके बाद अपने बैंक अकाउंट को WhatsApp Banking Service से जोड़ने के लिए (917208933148) पर (WAREG A/C No:XXXXXX) लिख कर SMS कर दें. जानकारी के लिए बता दे की आप इसके लिए अपने बैंक से रेजिस्टर्ड नंबर का ही इस्तेमाल करें.

उसके बाद आप WhatsApp ओपन कर लें और (+909022690226) पर Hi लिखकर मैसेज कर दें. आपके स्क्रीन पर एक पॉप अप मैसेज खुल जाएगा. खास बात यह है की इस पॉप अप मैसेज में आपको Account Balance, Mini Statement और De-Register Whatsapp Bankingका विकल्प दिखाई देगा. अगर आप अपना Account Balance की जानकारी लेना चाहते हैं तो 1 टाइप करें और Mini Statement की जानकारी के लिए 2 टाइप करें.

Raushan Kumar is known for his fearless and bold journalism. Along with this, Raushan Kumar is also the Editor in Chief of apanabihar.com. Who has been contributing in the field of journalism for almost 4 years.