Site icon APANABIHAR

बिहार के इन जिलों में हो सकती है झमाझम बारिश, जानें अपने शहर के मौसम का हाल

apanabihar.com1 39

बिहार में कुछ दिनों से बारिश होने का नाम नहीं ले रहा है बता दे कि जिस समय मानसून बिहार में प्रवेश किया था उसके एक दो दिन बाद बिहार के अलग-अलग हिस्से लगभग पुरे बिहार में बारिश शुरू हो गई थी | लेकिन अब बिहार में मॉनसून के रुकने से अधिकतर इलाकों में तपिश बढ़ गई है। गर्मी और उमस से लोग परेशान हैं। बता दे की मौसम विभाग ने बिहार में बारिश को लेकर अगले 24 घंटों के लिए अलर्ट जारी किया है. IMD ने इस अवधि में प्रदेश के लगभग हर जिले में मूसलाधार व कुछ जगहों पर हल्की बारिश होने की संभावना जताई है. इस दौरान वज्रपात को लेकर भी अलर्ट जारी किया गया है.

Also read: बिहार के लोगो को इस दिन मिलेगी गर्मी से राहत, इन जिलों में होगी बारिश

इन जिलों में काफी कम बारिश हुई

आपको बता दे की इसको लेकर मौसम विभाग का कहना है की राजधानी पटना समेत बिहार भर में हवा के तेज प्रवाह के चलते बादल ज्यादा देर एक जगह पर नहीं ठहर पा रहे हैं. इस वजह से मानसून भी पूरी तरह से सक्रिय नहीं हो पा रहे हैं. हालांकि शनिवार को पटना समेत सीतामढ़ी, मधुबनी, समस्तीपुर, बेगूसराय, खगड़िया, सहरसा, मधेपुरा, दरभंगा, सुपौल, शेखपुरा व अन्य जिलों में हुई बारिश हुई थी. इससे तापमान में गिरावट आई और लोगों को गर्मी से राहत मिली

Also read: बिहार में इस साल इन सड़कों का काम होगा पूरा, कई सड़कों पर काम जारी

मानसून के दोबारा एक्टीव होने की संभावना

खास बात यह है की मौसम विभाग ने बिहार में 21 जुलाई के बाद से बारिश की रफ्तार कम होने की बात कही थी. बताया जा रहा है की इससे खेतीबारी से जुड़ी गतिविधियों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की आशंका बढ़ गई है. हालांकि, विभाग ने पूर्व में इस बार दक्षिण-पश्चिम मानसून के सामान्‍य रहने की संभावना जताई है. बिहार में मौसम विभाग ने 28 जुलाई से दोबारा मॉनसून एक्टिव होने की संभावना जताई है

Also read: बिहार इस दिन होगा बारिश, चिलचिलाती गर्मी से मिलेगी राहत

Also read: अगले तीन दिन बिहार में खूब होगी बारिश, इन जिलों के लिए अलर्ट जारी
Exit mobile version