aeb6d8f9 6e8b 42c5 9a6f 578c52bacb25 6

दोस्तों रेलवे एक ऐसी यातायात की साधन है जिसे हर लोग उपयोग करते है बता दे कि ट्रेन से पुरे देश में रोज लाखों लोग यात्रा करते है | भारतीय रेलवे का यात्रा बहुत ही सुविधाजनक और सुखमय माना जाता है | अगर आप भी ट्रेन से कहीं यात्रा करने वाले है या बराबर करते है |

Also read: Delhi: Players’ practice halted due to a dog roaming in the stadium; IAS officer mired in controversies.

या फिर कोई आपके अपने करनेवाले है तो ये खबर आपके लिए बेहद खास खबर है जी हाँ दोस्तों आपने देखा होगा कि अगर आपके पास टिकट नहीं भी है या है भी कन्फर्म नहीं है तो आप ट्रेन में बैठ जाते होंगे और वहां अगर सीट खली हुआ तो आपको फाइन लेकर TTE टिकट दे देता होगा लेकिन रेलवे ने अपने इस नियम में कुछ बदलाव किये है |

Also read: Ayodhya News: Rahul Gandhi might visit Ram Lalla in Ayodhya before PM Modi; priest shares important information.

अब आपके पास रिजर्वेशन टिकट नहीं है तो आप यात्रा नहीं कर पायेंगे और आपको TTE भी सीट मुहैया नहीं करा पायेंगे | दरअसल हैंड हेल्ड टर्मिनल मशीन के जरिए ऐसा संभव होगा। बता दें कि रेलवे प्रशासन के द्वारा सबसे पहले स्वर्ण शताब्दी के चलित चेकिंग स्टाफ को मशीन दी गई और फिर रविवार को टीटी को। इससे टीटीई को भी अतिरिक्त किराए के आकलन के लिए माथापच्ची नहीं करनी पड़ेगी। बता देगी इस पर एक क्लिक करने पर आपको पता चल जाएगा कि हम स्टेशन पर आपको कितना चार्ज करना है।

Also read: Rahul Gandhi calls Caste Census ‘India’s X-ray’, asserts commitment to its implementation.

भविष्य में ये मशीनें हर चेकिंग दल को दी जाएंगी। 1018 एचएचटी जोन को मिली हैं। एनसीआर के सीपीआरओ डॉ. शिवम शर्मा ने बताया कि नई सुविधा से यात्रियों को परेशानी नहीं होगी। टीटीई भी सीट खाली सीट या आरएसी कंफर्म होने पर प्राथमिकता वाले यात्रियों को आवंटन करेंगे, क्योंकि उन्हें खाली सीटें आवंटन को इस मशीन में फीड करना होगा।

Also read: Before the 15th installment of PM Kisan Yojana, beneficiary numbers may drop; certain individuals won’t receive funds!

इन ट्रेनों में नहीं होगी सीट की सुविधा :

यदि अब रिजर्वेशन नहीं है टीटीई से जुगाड़ के बाद भी सीट नहीं मिलेगी। भारतीय रेलवे ने नियमों में बदलाव कर दिए। अब कानपुर शताब्दी, श्रमशक्ति एक्सप्रेस, प्रयागराज एक्सप्रेस और आगरा-दिल्ली इंटरसिटी में ये सुविधा नहीं होगी।

Sonu Roy is originally a resident of Samastipur district of Bihar, has been working as a writer in digital journalism for the last 4 years. In his career of 4 years, he has good experience from politics,...