अच्छी खबर ; राजधानी पटना के दानापुर-बिहटा एलिवेटेड रोड में बनेगा 600 मीटर का टनल जानिये खासियत

दोस्तों बिहारवासिओ के लिए अच्छी खबर है | जी हाँ दोस्तों राजधानी पटना के दानापुर-बिहटा एलिवेटेड रोड में बनेगा 500 मीटर से अधिक का शानदार टनल यह बिहटा वाले रास्ते पर बनाया जाएगा जो एअरपोर्ट को जाती है | मिली जानकारी के अनुसार यह कन्हौली के पास बनाया जायेगा | और साथ ही आपको बता दे कि दानापुर बिहटा एलिवेटेड रोड का टेंडर पास कर लिया गया है | जैसे ही बारिश का मौसम खत्म होता है काम शुरू कर दिया जाएगा |

इसके लिए एनएचएआइ (NHAI) ने 3737.51 करोड़ रुप्य्र की कुल लागत से लगभग 25 किलोमीटर कुल लम्बे सड़क का निर्माण करने के लिए आमंत्रण किया है | वहीँ आपको बता दे कि लोगों को बिहटा हवाईअड्डा (Airport) जाने के लिए एटग्रेड लिंकरोड का भी सुविधा लोगों को मिलेगी |

और फिर इसमें शिवाला से राजधानी पटना स्थित बिहटा के बिच में एक दो नहीं बल्कि चार जगहों पर बाइपास का निर्माण कराया जाएगा | आईये जानते है ये सभी बाईपास कहाँ-कहाँ बनेंगे जी हाँ दोस्तों पहली बाई पास का निर्माण नेऊरागंज एवं दूसरा का निर्माण पेनाल तथा तीसरा का कन्हौली और लास्ट वाला चौथा का निर्माण विशनपुरा में किया जाना है |

जानिये क्या होगी टनल की लम्बाई :

जानकारी के मुताबिक यह टनल राजधानी पटना अवस्थित बिहटा हवाईअड्डा जाने वाल एरास्ते पर कन्हौली के पास बनाया जाएगा | वहीँ अगर हम इसकी लम्बाई की बात करें तो इसकी लम्बाई करीब 600 मीटर के आस-पास होगी | और इस सम्बन्ध में बिहार सरकार में मंत्री सड़क निर्माण मंत्री नितिन नविन ने बताया है कि जैसे ही बारिश का मौसम खतम होता है उसके तुरंत बाद एलिवेटेड रोड का निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा | बता दे कि उन्होंने ये भी बताया कि इस रोड के बनाने का अवधि ढाई साल रखा गया है |

  • कुछ मुख्य बिंदु :

    2025 तक शुरू होगा आवागमन
    दानापुर-बिहटा एलिवेटेड सड़क से होकर 2025 तक शुरू होगा आवागमन
  • सितंबर तक निर्माण एजेंसी के चयन की संभावना, अक्तूबर से शुरू होगा निर्माण
  • शिवाला से बिहटा के बीच चार जगहों नेऊरागंज, पैनाल, कन्हौली और विशनपुरा में बाइपास बनाये जायेंगे
  • कन्हौली के पास टोल प्लाजा के बाद एलिवेटेड सड़क शुरू होगी जो सीधा बिहटा जायेगी वहीं से टनल बनेगा.