कमाई करने के मामले में रेलवे ने रच दिया इतिहास बना डाला रिकॉर्ड, एका-एक आय में हुई 25% से अधिक की वृद्धि

पूर्व मध्य रेलवे ने एक बड़ी रिकॉर्ड बना डाली है जी हाँ दोस्तों दरअसल रेलवे ने साल 2022 के वितीय वर्ष २२-२३ के पहले तिमाही अप्रैल से जून तक में यात्री का यातायात किराया एवं दुसरे सभी स्रोतों से प्राप्त होने वाले सभी आय में भारतीय रेलवे ने एक नई उपलब्धि हाशिल की है |

दोस्तों आपको बता दे की रेलवे ने कुल 6837.16 करोड़ रुपये की प्रारंभिक आय प्राप्त हुई है | वहीँ अगर हम इसको पिछले साल की तुलना में देखते है तो रेलवे ने पिछले साल जून माह तक कुल 6837.16 करोड़ रुपये ही हाशिल कर पाए थे जो कि इस साल उससे लगभग 25 % से भी अधिक की वृद्धि हुई है | आईये जानते है यह वृद्धि रेलवे ने किस-किस माध्यम से कहाँ-कहाँ से की है |

सबसे पहले बात कर लेते है यात्री-यातायात से कितना आया ?

आपको बता दे कि जून महीने तक के यातायात से 837.23 करोड़ रुपये की आय प्राप्त हुई. यह आय पिछले वर्ष के जून माह तक प्राप्त आय 417.66 करोड़ की तुलना में लगभग दोगुनी है. जबकि, सिर्फ बीते जून महीने में यात्री यातायात से 274.48 करोड़ रुपये प्राप्त हुए, जो पिछले वर्ष की समान अवधि यानी जून 2021 में यात्री यातायात से प्राप्त आय 249.43 करोड़ रुपये की तुलना में 10.04 प्रतिशत अधिक है | इससे रेलवे को काफी लाभ पंहुचा है |