apanabihar.com3

जैसा की हम सब जानते है की भारतीय रेलवे (Indian Railway) में करोड़ों की संख्या में यात्री डेली ट्रैवल करते हैं. ऐसे में यात्रियों के लिए रेलवे हर दिन नए प्रयास करता है. रेलवे देश के आम लोगों की लाइफलाइन है. ऐसे में ट्रेन में ऐसे यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे के इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) ई-कैटरिंग (IRCTC E-Catering) की सुविधा लेकर आया है.

Also read: Train from Supaul to Patna will run very soon, people jumped with joy

खास बात यह है की अगर आप ट्रेन के पेंट्रीकार का खाना नहीं खाना चाहते हैं तो आईआरसीटीसी के वेबसाइट पर जाकर अपनी सीट पर ही टेस्टी और हाइजीनिक खाना (Tasty and Hygienic) मंगवा सकते हैं. आप आईआरसीटीसी ई-केटरिंग के जरिए इंडियन, चाइनीज, बर्गर आदि किसी भी तरह का खाना मंगा सकते हैं. अगर आप भी अपनी सीट पर बैठे-बैठे टेस्टी खाने का लुत्फ उठाना चाहते हैं तो कुछ आसान स्टेप्स को फॉलो करके खाना ऑर्डर कर सकते हैं.

Also read: The longest highway of the country, it is called NH44, the backbone of the national highways, know special things about it…

IRCTC वेबसाइट के जरिए खाना इस तरह करें बुक-

Also read: Running of Bullet Train in the country will bring these benefits along with integration of economies, know what came out…

  1. इसके लिए सबसे पहले आप आईआरसीटीसी की ई-केटरिंग वेबसाइट www.ecatering.irctc.co.in पर विजिट करें. इसके बाद PNR नंबर दर्ज करें.
  2. इसके बाद नीचे अपने स्टेशन चुनें.
  3. इसके बाद आपके सामने खाने रेस्टोरेंट की लिस्ट खुल जाएगी.
  4. खाने का चुनाव करें और पेमेंट के लिए आगे बढ़ें.
  5. इसके बाद आपके डिलीवरी कोड पर खाना समय पर आ जाएगा.
  • बुकिंग करने पहले ध्यान रखें यह जरूरी बातें-
  • बुकिंग करने के लिए आपके पास ट्रेन का कंफर्म टिकट या वेटिंग टिकट होना चाहिए.
    बुकिंग करते वक्त आपको PNR नंबर दर्ज करें.
    आप बुकिंग करते वक्त पेमेंट या कैश ऑन डिलीवरी (Cash on Delivery) दोनों में से किसी भी एक विकल्प का चुनाव कर सकते हैं.
    यह सुविधा सुबह 6 बजे से लेकर रात 10 बजे तक ही मिलती है.
    अगर ऑर्डर करने के बाद भी पूरा खाना या खाना नहीं मिलती तो आपको पैसे पूरे रिफंड हो जाएंगे.

Also read: Darshan of Baba Khatu Shyam becomes easy, special train will run, know timing

Raushan Kumar is known for his fearless and bold journalism. Along with this, Raushan Kumar is also the Editor in Chief of apanabihar.com. Who has been contributing in the field of journalism for almost 4 years.