apanabihar.com6 1

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के ग्राहकों के लिए एक बहुत ही अच्छी खबर है. बता दे की SBI अपने ग्राहकों के लिए एक कई तरह की सुविधा लेकर आता रहता है. उन्हीं में से एक सुविधा का नाम है एसबीआई टोल फ्री नंबर फैसिलिटी. इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए आपके बैंक अकाउंट में एक मोबाइल नंबर जरूर रजिस्टर्ड होना चाहिए.

Also read: Darshan of Baba Khatu Shyam becomes easy, special train will run, know timing

आपको बता दे की इस नंबर के जरिए आप कई बैंकिंग सेवाओं का लाभ बना सकते हैं. यह टोल फ्री नंबर है 1800 1234 और 1800-2100. इन दोनों नंबर पर कॉल करके आप एटीएम कार्ड ब्लॉक करने से लेकर IVR फैसिलिटी तक का लाभ ले सकते हैं.

Also read: Weather Update: Important news for the people of Bihar, rain alert in these districts including Patna, heat will increase next month!

खास बात यह है की अगर आप अपने खाते के बैलेंस के बारे में जानकारी लेना चाहते हैं तो टोल फ्री नंबर पर SMS भेजकर खाते में जमा राशि की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. इसके साथ ही आपको आखिर के पांच बैंक ट्रांजैक्शन की जानकारी भी प्राप्त हो जाएगी.

Also read: Do you know that a metro coach is more expensive or a train bogie, both the prices will blow your mind!

Also read: Vande Bharat Express: Good news, operation of Vande Bharat train has started on this route, there will be stoppage at these stations, know…

Raushan Kumar is known for his fearless and bold journalism. Along with this, Raushan Kumar is also the Editor in Chief of apanabihar.com. Who has been contributing in the field of journalism for almost 4 years.