apanabihar.com1 7 1

आने वाले कुछ दिनों में जुलाई का महिना आ जायगा. जुलाई में बैंक लगभग आधा महीने बंद ही रहेंगे. युवा वर्ग तो आज के इस डिजिटल दौर में बैंकिंग से जुड़े अपने सारे काम घर बैठे ही कर लेता है, लेकिन कुछ कार्यों के लिए हमें अभी भी बैंक जाने की जरूरत होती है. वहीं बुजुर्ग लोग अपने सारे काम बैंक जाकर ही करते हैं. यदि अगले महीने आपका भी कोई काम बैंक में पेंडिंग है तो आपको यह पता रखना भी जरूरी है कि बैंक किस दिन खुलेगा और किस दिन बैंक की छुट्टी रहेगी.

Also read: Summer Special Train: दिल्ली से बिहार आना हुआ हुआ आसान, चलेगी स्पेशल ट्रेनें

आपको बता दे की जुलाई में 14 दिन बंद रहेंगे बैंक: अगले महीने यानी जुलाई में कई त्योहार पड़ रहे हैं. इसके अलावा शनिवार और रविवार को भी बैंकों की छुट्टी रहती है. ऐसे में अगर आपको जुलाई के महीने में बैंक से संबंधित कोई जरूरी काम है तो पूरी लिस्ट पर अच्छी तरह से देख लें. कहीं ऐसा न हो कि आप बैंक पहुंचे और पता चले की आज तो बैंक की छुट्टी है. बैंक हॉलिडे की पूरी लिस्ट देखने के लिए खबर को पूरा पढ़ें. ताकी आप अनावश्यक परेशानी से बच सकें.

Also read: Vande Metro Train: बिहार में अब चलेगी वंदे मेट्रो ट्रेन, जाने कौन से जिले से चलेगी

  • जुलाई 2022 में कब-कब बंद रहेंगे बैंक
  • 1 जुलाई: रथ यात्रा/कंग यात्रा (भुवनेश्वर और इंफाल जोन के बैंक बंद रहेंगे)
    3 जुलाई: रविवार (बैंकों का साप्ताहिक अवकाश)
    7 जुलाई: खर्ची पूजा (अगरतला में बंद रहेंगे बैंक)
    9 जुलाई: दूसरा शनिवार के साथ बकरीद (बंद रहेंगे बैंक)
    11 जुलाई: ईद-उल-अधा (बंद रहेंगे बैंक)
    13 जुलाई: भानु जयंती (गंगटोक में बैंकों की छुट्टी)
    14 जुलाई: बेह दिएनख्लाम (शिलांग में बैंक बंद)
    16 जुलाई: हरेला (देहरादून में बैंकों की छुट्टी)
    17 जुलाई: रविवार (साप्ताहिक अवकाश)
    23 जुलाई: चौथा शनिवार (बैंक बंद)
    24 जुलाई: रविवार (साप्ताहिक अवकाश)
    26 जुलाई: केर पूजा (अगरतला में बैंक बंद)
    31 जुलाई: रविवार (साप्ताहिक अवकाश)

Raushan Kumar is known for his fearless and bold journalism. Along with this, Raushan Kumar is also the Editor in Chief of apanabihar.com. Who has been contributing in the field of journalism for almost 4 years.