Site icon APANABIHAR

रेलयात्री ध्‍यान दें, बिहार की ओर जाने वाली ये ट्रेनें रहेंगी कैंसिल, कई ट्रेनों के बदले मार्ग, देखें पूरा शेड्यूल

apanabihar.com 112

बिहार के रेल यात्रियों के लिए यह बहुत ही बड़ी खबर है. बता दे की उत्तर रेलवे (Northern Railway) ओर से बाराबंकी-अयोध्या कैण्ट-अकबरपुर-जफराबाद रेल सेक्‍शन पर रेलवे लाइन को डबल करने का काम क‍िया जा रहा है. यह कार्य व‍िशेषकर खेतासराय-मेहरावाँ-मेहगावाँ स्टेशनों के बीच क‍िया जाएगा. इन स्‍टेशनों के बीच रेलवे की ओर से नॉन-इंटरलॉक कार्य (Non-Interlocking Work) किया जाएगा.

Also read: अगले 48 घंटे में बिहार के 10 जिलों में होगी मूसलाधार बारिश, जाने अपने जिले का हाल

आपको बता दे की पूर्वोत्‍तर रेलवे के प्रवक्‍ता पंकज कुमार स‍िंह के मुताब‍िक बाराबंकी-अयोध्या कैण्ट-अकबरपुर-जफराबाद रेल सेक्‍शन पर रेल लाइन डबल करने के कार्यों की वजह से कई ट्रेनों (Trains) की आवाजाही प्रभाव‍ित रहेगी. खासकर छपरा-द‍िल्ली-छपरा एक्‍सप्रेस ट्रेन (Chhapra-Delhi-Chhapra Express Train) को दोनों द‍िशाओं में न‍िरस्‍त करने का न‍िर्णय ल‍िया है. साथ ही कई ट्रेनों का मार्ग परिवर्तन भी क‍िया जा रहा है. बताया जा रहा है की इससे यात्र‍ियों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. पूर्वोत्‍तर रेलवे पर संचाल‍ित इन ट्रेनों की आवाजाही न‍िम्‍नानुसार प्रभाव‍ित रहेगी:-

Also read: बिहार में एकाएक छाए काले बादल, इन जिलों में 4 दिनों तक बारिश की संभावना

Also read: बिहार के लोगो को इस दिन मिलेगी गर्मी से राहत, इन जिलों में होगी बारिश

Also read: अगले तीन दिन बिहार में खूब होगी बारिश, इन जिलों के लिए अलर्ट जारी
Exit mobile version