apanabihar.com 57

सपनो का घर बनाना अब बहुत ही आसान हो जायगा. खास बात यह है की अब कम रेट पर आपको सरिया मिल जायगा. बताया जा रहा है की लंबे समय बाद सरिया समेत इस्पात से बने सामानों के भाव में 12 से 15 रुपये प्रति किलोग्राम कमी दर्ज की गई है, उसमें आने वाले समय में और भी गिरावट की उम्मीद की जा रही है।

Also read: Big news: Time table of Vande Bharat Express has changed. This news is important for the passengers….

भवन निर्माण में आएगी तेजी, निर्यात कम होने से लोहे का भंडारण बढ़ा

आपको बता दे की थोक विक्रेता रवि केसरवानी का कहना है कि सरिया, एंगल, फ्लैट व 8 से 25 एमएम स्क्वायर के दामों में काफी गिरावट आई है। बताते चले की सरिया और उससे संबंधित सामानों की महंगाई के चलते निर्माण कार्य को लेकर आम जनता में सक्रियता नहीं दिखाई दे रही है।

Also read: Train will run on this route of Bihar very soon, the wait of years is coming to an end

निर्यात में आई कमी, मिलेगी राहत

जानकारों की माने तो सरिया के निर्यात में इन दिनों कमी आई है। इससे बाजार में लोहे का भंडारण बढ़ा है। महंगाई के चलते भी मांग कम है। इससे सरिया की दर में निरंतर कमी बनी हुई है। वही एक समय बाजार में ऐसा भी आया था कि सरिया की कीमत 100 रुपये प्रतिकिलो तक पहुंच गई थी।

Also read: If the train is late or missed, Railways will give refund using this trick

  • एक नजर में दाम (प्रतिकिलो)
  • सामान    अब    पहले
  • कामधेनु   60     90
  • दुर्गापुर    55     80
  • अन्य       50     75
  • एंगल       68     77
  • फ्लैट      70      80

Also read: Railways gave a big gift to Deoria and Siwan, got 2 superfast trains for Delhi

Raushan Kumar is known for his fearless and bold journalism. Along with this, Raushan Kumar is also the Editor in Chief of apanabihar.com. Who has been contributing in the field of journalism for almost 4 years.