aad4401d df60 44ee ac9e ccac5fa86c09

कहते हैं अगर हमारे माता पिता (mother and father) का आशीर्वाद हमारे साथ हो तो हम हार कर भी जीत जाते हैं, ऐसा ही हुआ मान्या सिंह (Manya Singh) के साथ, जिसने अपनी कड़ी मेहनत और लगन से BLCC फेमिना मिस इंडिया रनर अप (Miss India runner-up) का खिताब हासिल किया

Also read: बिहार के 27 जिलों में तेज आंधी के साथ होगी बारिश, जाने IMD अलर्ट

मान्या भले ही कान्टेस्ट ना जीत सकी लेकिन उसने लाखों लोगों का दिल जीत लिया है

Also read: बिहार के इन जिलों में 13 मई तक आंधी-बारिश की संभावना, जाने IMD अलर्ट

दरअसल मान्या को मुंबई (MUMBAI) के एक कॉलेज (COLLEGE) में आमंत्रित किया गया था

Also read: बिहार के इन जिलों में बारिश-वज्रपात का अलर्ट, जाने 15 मई तक का मौसम

वहां उनके माता पिता को सम्मानित किया जाना था

उत्तर प्रदेश (UTAR PRADESH) के देवरिया (DEVREEYAA) जिले की रहने वाली मान्या सिंह के पिता ऑटो ड्राइवर हैं

मुंबई (MUMBAI) के कार्यक्रम में मान्या अपने माता पिता के साथ उनके ऑटो में बैठकर पहुंचीं, जिसकी वजह से लोग उसे देखते रह गये

और हर कोई मान्या की इस सादगी को देख उसका मुरीद हो गया

बताया जाता है कि मान्या सिंह (Manya Singh) के दादा- परदादा बिहार (BIHAR) के ही रहने वाले थे

सोशल मीडिया (social media) पर भी मान्या की अपने माता पिता संग ऑटो में बैठी तस्वीरें खूब VIRAL हो रही हैं

जहां कल तक कोई भी मान्या को नहीं जानता था वहीं आज सब उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं

मान्या ने इस दौरान मिस इंडिया कॉन्टेस्ट वाला अपना गाउन पहना हुआ था

उनकी मां पीछे वाली सीट पर बैठी थीं, जबकि उनके पिता ऑटो चला रहे थे

आम तौर पर बच्चे अपने माता-पिता के छोटे मोटे प्रोफेशन की चर्चा करने से कतराते हैं, लेकिन मान्या ने इसे स्वीकार करते हुए अपने पेरेंट्स को गर्व की अनुभूति दी है

भले मान्या एक कान्टेस्ट हार गईं हो लेकिन असल जिंदगी में वो जीत चुकी हैं

Raushan Kumar is known for his fearless and bold journalism. Along with this, Raushan Kumar is also the Editor in Chief of apanabihar.com. Who has been contributing in the field of journalism for almost 4 years.