Site icon APANABIHAR

छठे चरण में नियुक्त हुए 42 हजार शिक्षकों को वेतन भुगतान का फैसला, आदेश जारी

apanabihar.com1 11

बिहार में छठे चरण में नियुक्त हुए शिक्षकों के लिए बहुत ही अच्छी खबर आई है। अब सरकार इन्हें वेतन का लाभ देने जा रही है। राज्य के शिक्षा विभाग ने छठे चरण में नियुक्त हुए करीब 42 हजार शिक्षकों को वेतन का भुगतान करने का फैसला लिया है। यानी कि इन शिक्षकों की आर्थिक परेशानियां जल्द दूर होंगी।

Also read: बिहार में भीषण गर्मी के बीच होगी बारिश, इन जिलों में बारिश की संभावना

आपको बता दे की बिहार के शिक्षा मंत्री विजय चौधरी ने मंगलवार को विभाग के अधिकारियों के साथ अहम बैठक की। इसमें उन्होंने छठे चरण में नियोजित 42 हजार शिक्षकों को सशर्त वेतन भुगतान करने का निर्देश दिया। इस बैठक में विभाग के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार और प्राथमिक शिक्षा निदेशक रवि प्रकाश समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Also read: बिहार में इस साल इन सड़कों का काम होगा पूरा, कई सड़कों पर काम जारी

जानकारों की माने तो शिक्षा मंत्री के निर्देश के बाद प्राथमिक शिक्षा निदेशक ने वेतन भुगतान संबंधी आदेश भी जारी कर दिया। इन नवनियुक्त 42 हजार शिक्षकों को मार्च 2023 तक वेतन का भुगतान किया जाएगा। साथ ही 30 सितंबर 2022 तक उनके सभी प्रमाण पत्रों का सत्यापन कर लिया जाएगा। सरकार के इस फैसले के बाद छठे चरण के शिक्षकों में खुशी की लहर है। शिक्षक संघों ने विभाग का आभार जताया है।

Also read: बिहार में भीषण गर्मी से मिली राहत, इन 12 जिलों में होगी बारिश

Also read: बिहार के लोगो को इस दिन मिलेगी गर्मी से राहत, इन जिलों में होगी बारिश
Exit mobile version