apanabihar.com1 7

अभी जून का महिना चल रहा है. इस महीने से कई तरह के बदलाव लागू होते हैं. महीने की शुरुआत में रिजर्व बैंक द्वारा जारी सरकारी बैंकों की छुट्टियों की लिस्‍ट के मुताबिक जून में 12 दिन बैंकों की छुट्टी थी. लेकिन अब बचे हुए जून में 9 दिन बैंक बंद रहेंगे. अगर आप बैंक के किसी काम की प्लानिंग कर रहे हैं तो पहले छुट्टियों की लिस्ट चेक कर लें.

Also read: Ayodhya News: Rahul Gandhi might visit Ram Lalla in Ayodhya before PM Modi; priest shares important information.

आपको बता दे की जून में कुल मिलाकर चार रविवार और दो शनिवार पड़ रहे हैं. चूंकि, दूसरे और चौथे शनिवार को बैंक बंद रहते हैं, लिहाजा सिर्फ रविवार और शनिवार की ही 6 छुट्टियां मिलेंगी. इस महीने अब 11 जून को दूसरा शनिवार, 12 जून को रविवार, 19 जून को फिर रविवार, 25 जून को चौथा शनिवार और 26 जून को फिर रविवार की छुट्टियां रहेंगी.

Also read: Delhi: Players’ practice halted due to a dog roaming in the stadium; IAS officer mired in controversies.

  • बाकी छुट्टियां 
  • – 14 जून को संत गुरु कबीर की जयंती के मौके पर हिमाचल प्रदेश, चंडीगढ़, हरियाणा, पंजाब और ओडिशा में छुट्टियां रहेंगी.
  • – 15 जून को राजा संक्रांति और गुरु हरगोबिंद जी का जन्मदिन है. इस कारण ओडिशा, मिजोरम, जम्मू और कश्मीर के बैंकों में कामकाज नहीं होगा.
  • – 22 जून को खारची पूजा के मौके पर त्रिपुरा में बैंक बंद रहेंगे.
  • – 30 जून को भी रेमना नी त्‍योहार की वजह से सिर्फ मिजोरम में बैंकों की छुट्टियां रहेंगी. इसके साथ बचे हुए साप्ताहिक अवकाश रहेंगे.

Also read: World Rabies Day: Every day in Delhi, 1,000 people are bitten by dogs; doctors urge caution.

Also read: IRCTC Tour: 13-Day Scenic Journey with All Amenities in AC Train, Explore India at an Affordable Price.

Raushan Kumar is known for his fearless and bold journalism. Along with this, Raushan Kumar is also the Editor in Chief of apanabihar.com. Who has been contributing in the field of journalism for almost...