Site icon APANABIHAR

उत्तर बिहार के लिए नए रूट से होकर जाएगी बस, हाजीपुर, सोनपुर और दीघा के लोगों को मिलेगी सुविधा

apanabihar.com 14

बिहार वासियों को अब बस से यात्रा करना और भी आसान हो जायगा बता दें कि 25 जून से अटल पथ पर बसों का परिचालन शुरू होने जा रहा है। परिवहन विभाग के अधिकारियों की मानें तो 15 जून तक 70 नई सीएनजी से चलने वाली बस से आ जाएंगी। इन बसों के आ जाने के बाद गांधी मैदान से डाकबंगला, आर ब्लॉक, पटना जंक्शन, गंगा पथ, अटल पथ व जेपी सेतु मार्ग होते हुए सोनपुर हाजीपुर तक बसों का ट्रायल किया जाएगा।

Also read: बिहार में इस दिन से होगी बारिश, इन 12 जिलों के लिए अलर्ट जारी

बताया जा रहा है की अभी सरकारी बसें गांधी सेतु के रास्ते उत्तर बिहार को जाती है‌। उत्तर बिहार जाने वाली गाड़ियों के लिए अटल पथ दूसरा विकल्प होगा। इससे पटना, हाजीपुर और सोनपुर के 50 से ज्यादा मोहल्ले के लोगों की सुविधा बढ़ जाएगी। मोहल्ले वासियों को सड़क पर निकलते ही सिटी सीएनजी बस मिल जाएगी।

Also read: अगले तीन दिन बिहार में खूब होगी बारिश, इन जिलों के लिए अलर्ट जारी

आपको बता दे की अटल पथ पर आर ब्लॉक, महेशनगर, मोहनपुर संप हाउस, दीघा और राजीवनगर में बसें रुकेंगी। गांधी मैदान से जेपी सेतु और अटल पथ होते हुए हाजीपुर स्टेशन तक सिटी बस का 15वां सेवा होगा। बताते चलें कि फिलहाल शहर में नगर बस की सेवा 14 रूटों पर शुरू है।

Also read: बिहार के लोगो को इस दिन मिलेगी गर्मी से राहत, इन जिलों में होगी बारिश

Also read: अगले 48 घंटे में बिहार के 10 जिलों में होगी मूसलाधार बारिश, जाने अपने जिले का हाल
Exit mobile version