apanabihar.com 8

जैसा की हम सब जानते है की भारतीय रेलवे (Indian Railway) में करोड़ों की संख्या में यात्री डेली ट्रैवल करते हैं. ऐसे में यात्रियों के लिए रेलवे हर दिन नए प्रयास करता है. कई बार ऐसा देखा जाता है कि हम ट्रेन से यात्रा करने के लिए रेलवे स्टेशन जाते हैं लेकिन वहां जाने के बाद हमें पता चलता है कि रेलवे ने ट्रेन कैंसिल कर दिया है। ट्रेन कैंसिल होने के कारण हमें परेशानी होती है। स्टेशन पहुंचकर जब पता चलता है कि रेलवे ने आज कैंसिल कर दे रहा है तो एक तरफ जहां में परेशानी होती है वहीं दूसरी तरफ पैसा भी बर्बाद होता है।

Also read: Summer Special Train: दिल्ली से बिहार आना हुआ हुआ आसान, चलेगी स्पेशल ट्रेनें

आज रेलवे ने कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है।

आपको बता दे की गोरखपुर की 19 ट्रेनें निरस्त की गई हैं। जबकि 10 जून से देहरादून एक्सप्रेस में सात वातानुकूलित कोच लगाए जाएंगे।गोंडा स्टेशन पर यार्ड रिमॉडलिंगb कार्य के चलते आज कई ट्रेनें निरस्त कर दी गई हैं।जिसमें गोरखपुर-एशबाग,गोरखपुर गोण्डा,गोरखपुर मैलानी,सहित कई महत्वपूर्ण ट्रेनें शामिल हैं।यह जानकारी पूर्वोत्तर रेलवे के सीपीआरों पंकज कुमार सिंह ने दी।

Also read: बिहार के इस जिले से चलेगी दिल्ली, हावड़ा और बांद्रा के लिए स्पेशल ट्रेन, देखें लिस्ट

  • – 15069/15070 गोरखपुर-ऐशबाग-गोरखपुर एक्सप्रेस
    – 05093/05094 गोरखपुर-गोण्डा-गोरखपुर अनारक्षित स्पेशल
    – 15009/15010 गोरखपुर-मैलानी-गोरखपुर एक्सप्रेस
    – 15065 गोरखपुर-पनवेल एक्सप्रेस
    – 12531/12532 गोरखपुर-लखनऊ-गोरखपुर एक्सप्रेस
    – 12597 गोरखपुर-छत्रपति शिवाजी महराज टर्मिनस एक्सप्रेस
  • – 22922 गोरखपुर-बान्द्रा टर्मिनस एक्सप्रेस
    – 15203/15204 बरौनी-लखनऊ-बरौनी एक्सप्रेस
    – 12530/12529 लखनऊ-पाटलीपुत्र-लखनऊ जं. एक्सप्रेस
    – 11123 /11124 ग्वालियर-बरौनी-ग्वालियर एक्सप्रेस
    – 15114/15113 छपरा कचहरी-गोमतीनगर-छपरा कचहरी एक्सप्रेस
    – 02563/02564 सहरसा-नई दिल्ली-सहरसा क्लोन स्पेशल
  • – 02569/02570 दरभंगा-नई दिल्ली-दरभंगा क्लोन स्पेशल
    – 14009 बापूधाम मोतीहारी-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस
    – 14674 अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस
    – 14649 जयनगर-अमृतसर एक्सप्रेस
    – 15707 कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस

Also read: Vande Metro Train: बिहार में अब चलेगी वंदे मेट्रो ट्रेन, जाने कौन से जिले से चलेगी

Raushan Kumar is known for his fearless and bold journalism. Along with this, Raushan Kumar is also the Editor in Chief of apanabihar.com. Who has been contributing in the field of journalism for almost 4 years.