apanabihar.com2 27

बीते रविवार यानी की 29 मई को ipl का फ़ाइनल मैच था जिसमे गुजरात ने राजस्थान को 7 विकेट से हराया. खास बात यह है की बीसीसीआई ने आईपीएल 2022 (IPL 2022) के फाइनल मुकाबले में गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. फाइनल मुकाबले में गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच भिड़ंत से पहले टीम इंडिया के पूर्व स्टार खिलाड़ी और टीम इंडिया के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री ने वर्ल्ड रिकॉर्ड की घोषणा की.

Also read: Babar Azam faces issues ahead of World Cup; receives significant fine in Pakistan for notable reason

बीसीसीआई ने बनायी दुनिया की सबसे बड़ी जर्सी

आपको बता दे की फाइनल मुकाबला शुरू होने से पहले टीवी स्क्रीन पर एक विशालआईपीएल जर्सी को दिखाया गया. दुनिया के सबसे बड़े नरेंद्र मोदी स्टेडियम में जब जर्सी को फैलाया गया, तो लगभग पूरा मैदान उस विशाल जर्सी ने कवर कर लिया. बता दें बीसीसीआई ने आईपीएल की सबसे बड़ी सर्जी बनाया है. उस जर्सी में आईपीएल की सभी 10 टीमें के नाम और लोगो अंकित किये गये हैं.

Also read: World Cup 2023: Rohit Sharma’s Surprising Advice to Virat Kohli Before World Cup 2023: ‘Century Isn’t Everything’; Sparks Controversy

Also read: World Cup 2023: Before the 2023 World Cup, Captain Rohit Sharma decides: Ashwin or Akshar? He announces his selection choice

Raushan Kumar is known for his fearless and bold journalism. Along with this, Raushan Kumar is also the Editor in Chief of apanabihar.com. Who has been contributing in the field of journalism for almost...