apanabihar.com 101

बीते रविवार यानी की 29 मई को ipl का फ़ाइनल मैच था जिसमे गुजरात ने राजस्थान को 7 विकेट से हराया. खास बात यह है की इसको लेकर हार्दिक पांड्या ने वो करिश्मा कर दिखाया जिसकी उम्मीद शायद ही किसी ने की थी। बाहर से साधारण दिखने वाली टीम का असाधारण प्रदर्शन साफ जाहिर करता है कि इस टीम ने कितनी बेहतरीन रणनीति के साथ एक-एक करके अपनी विरोधी टीमों को हराते हुए चुपके से चैंपियन भी बन गई। गुजरात की टीम ने डेब्यू सीजन में जो कमाल कर दिखाया वो अपने-आप में बेमिसाल रहा और इसका पूरा क्रेडिट कप्तान, टीम मैनेजमेंट, कोच सबको जाता है।

Also read: Asian Games 2023: In Asian Games, Kushal Malla’s 34-ball century leads Nepal to record 273-run victory in T20 league

हार्दिक ने बताया, हमने गेंदबाजी पर दिया सबसे ज्यादा ध्यान

आपको बता दे की आइपीएल 2022 के फाइनल मैच में राजस्थान को 7 विकेट से हराने के बाद गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या ने अपनी सफलता का राज खोला। उन्होंने कहा कि ये दुनिया की किसी भी टीम के लिए सही उदाहरण है। अगर आप एक टीम के रूप में खेल सकते हैं और सही लोगों के साथ एक बेहतरीन यूनिट का निर्माण कर सकते हैं तो चमत्कार हो सकता है। मैं और आशु पा (आशीष नेहरा) मैच में प्रोपर गेंदबाज के साथ खेलना पसंद करते हैं। टी20 क्रिकेट में बल्लेबाजों का महत्व है और ये बल्लेबाजों का खेल है, लेकिन क्रिकेट के इस प्रारूप में मैंने ज्यादा बार देखा है कि गेंदबाज आपको लिए मैच जीतते हैं।

Also read: World Cup 2023: Babar Azam and Rizwan celebrate India’s saffron hues, applaud Hindu culture; video gains massive attention

खास बात यह है की पांड्या ने कहा कि हमने कई बार मैच जीते, लेकिन हमने इस बात पर चर्चा की कि हम कहां पर चूक गए और फिर उसे कैसे बेहतर कर सकते हैं। मैंने आइपीएल में 5 फाइनल खेले (चार मुंबई इंडियंस के लिए) और सभी में जीत मिली मैं खुद को भाग्यशाली समझता हूं, लेकिन ये स्पेशल है।

Also read: World Cup 2023: Akshar Patel’s Unexpected World Cup 2023 Exit: Revealed Reason Surprises Fans, Not Attributed to Injury

Also read: World Cup 2023: BCCI Unexpectedly Replaces Team India’s Coach Rahul Dravid with Esteemed Veteran

Raushan Kumar is known for his fearless and bold journalism. Along with this, Raushan Kumar is also the Editor in Chief of apanabihar.com. Who has been contributing in the field of journalism for almost...