बिहार के रेल यात्रियों के लिए यह बहुत ही जरूरी खबर है. बता दे की उत्तर मध्य रेलवे (North Central Railway) के प्रयागराज मंडल (Prayagraj Division) पर यार्ड मेंटेनेंस का काम क‍िया जा रहा है. इस कार्य के ल‍िए ट्रैफ‍िक ब्लॉक ल‍िया जा रहा है ज‍िसकी वजह से इस रूट पर संचाल‍ित कई ट्रेनों का रूट डायवर्ट क‍िया जा रहा है. साथ ही कई ट्रेनों (Trains) को रेगुलेट करके चलाने का न‍िर्णय ल‍िया गया है.

आपको बता दे की इस कार्य की वजह से ब‍िहार, यूपी, राजस्‍थान, मध्‍यप्रदेश, गुजरात, महाराष्‍ट्र और छत्‍तीसगढ़ राज्‍यों के खास शहरों के ल‍िए संचाल‍ित ट्रेनों की आवाजाही प्रभाव‍ित रहेगी. इन राज्‍यों का सफर करने वाले यात्री संबंधित ट्रेनों के रन‍िंग स्‍टेट्स की पूर्व में जानकारी प्राप्‍त कर लें ज‍िससे क‍ि कोई परेशानी नहीं उठानी पड़े.

Also read: Haryana Weather: हरियाणा में अगले 3 दिनों तक आंधी – तूफान के साथ होगी मुश्लाधार बारिश, जाने हरियाण में आज कैसा है मौसम

Also read: Special Train News: झारखंड को मिली एक और नई स्पेशल ट्रेन की सौगात, झारखंड से राजस्थान आना जाना होगा आसान, जाने शेडुअल…

खास बात यह है की पूर्वोत्‍तर रेलवे के प्रवक्‍ता पंकज कुमार स‍िंह के मुताब‍िक उत्तर मध्य रेलवे के प्रयागराज मंडल पर प्रयागराज यार्ड मेंटेनेंस का काम करने की वजह से ट्रैफ‍िक ब्‍लॉक ल‍िया जा रहा है ज‍िसकी वजह से जोन के अंतर्गत संचाल‍ित कई ट्रेनों की आवाजाही प्रभाव‍ित रहेगी. इन न‍िम्‍न ट्रेनों का मार्ग परिवर्तन एवं रेग्यूलेशन निम्‍नानुसार क‍िया जा रहा है:-

  • मार्ग परिवर्तन
    -दुर्ग से 29 मई, 2022 को चलने वाली 15160 दुर्ग-छपरा एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग मानिकपुर-प्रयागराज जं.-प्रयाग-वाराणसी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मानिकपुर-प्रयागराज छिवकी-बधारी कलान-वाराणसी के रास्ते चलाई जाएगी.
  • -छपरा से 30 मई, 2022 को चलने वाली 15159 दुर्ग-छपरा एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग वाराणसी-प्रयाग-प्रयागराज जं.-मानिकपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाराणसी-बधारी कलान-प्रयागराज छिवकी-मानिकपुर के रास्ते चलाई जाएगी.
  • रेग्यूलेशन
    -गोरखपुर से 30 मई,2022 को चलने वाली 15018 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस उत्तर रेलवे पर 45 मिनट नियंत्रित कर चलाई जाएगी.
  • -छपरा से 30 मई,2022 को चलने वाली 11060 छपरा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस उत्तर रेलवे पर 60 मिनट नियंत्रित कर चलाई जाएगी.

Raushan Kumar is known for his fearless and bold journalism. Along with this, Raushan Kumar is also the Editor in Chief of apanabihar.com. Who has been contributing in the field of journalism for almost 5 years.