apanabihar.com5 2

देश के आम नागरिको को केन्काद्रोर सरकार ने घर बनाना बहुत ही आसान कर दिया है. बता दे की कारोबारियों का कहना है की केंद्र सरकार के फैसले से 20 फीसदी तक सरिया के दाम गिरेंगे, जिससे 75 रुपये किलो बिकने वाली सरिया जल्द 60 रुपये किलो तक पहुंचने की उम्मीद है। वहीं सीमेंट की कीमत कम करने के लिए लॉजिस्टिक्स का सहारा लिया जा रहा है।

Also read: Ashraf’s brother-in-law Saddam arrested, accused in Umesh murder case; caught over involvement with girlfriend.

आपको बता दे की इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (आईआईए) के राष्ट्रीय सचिव सूर्य प्रकाश हवेलिया ने बताया कि केंद्र सरकार ने मैगनीज, निकिल, क्रोम सहित अन्य कच्चे माल पर आयात शुल्क घटा दिया है। वहीं कुछ स्टील उत्पादों पर निर्यात शुल्क लगाया जाएगा। केंद्र सरकार के फैसले से स्टील के दाम कम होंगे। 

Also read: PM Modi’s Speech: After the Reservation Bill’s approval, opposition attempts to divide women based on caste and religion.

खास बात यह है की उत्तर प्रदेश सीमेंट व्यापार मंडल के अध्यक्ष श्याममूर्ति गुप्ता ने बताया कि केंद्र सरकार ने सीमेंट की कीमत कम करने के लिए बेहतर लॉजिस्टिक्स का सहारा लिया जा रहा है। वर्तमान में सीमेंट 425-430 रुपये प्रति 50 किलो बोरी बिक रही है, लेकिन आने वाले दिनों में सीमेंट के दाम गिरेंगे। वहीं बालू, सीमेंट और गिट्टी के दाम स्थिर है। फिलहाल बालू 25 रुपये प्रतिघन फीट, मौरंग 55 रुपये प्रतिघन फीट, गिट्टी 58 रुपये प्रतिघन फीट है। 

Also read: Ayodhya News: Rahul Gandhi might visit Ram Lalla in Ayodhya before PM Modi; priest shares important information.

Also read: IRCTC Tour: 13-Day Scenic Journey with All Amenities in AC Train, Explore India at an Affordable Price.

Raushan Kumar is known for his fearless and bold journalism. Along with this, Raushan Kumar is also the Editor in Chief of apanabihar.com. Who has been contributing in the field of journalism for almost...