apanabihar.com 76

कैप्टेन कूल कहे जाने वाले टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी जिन्होंने अपने भारतीय टीम के लिए मैच खेलते हुए बहुत सारे ऐसा रिकॉर्ड अपने नाम किए है जो कभी भी कोई नही तोड़ सकता है. वैसे तो टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी विकेट के पीछे से तो अपना जादू दिखाते ही है. लेकिन उससे कई जायदा बल्लेबाजी में भी अपना हुनर दिखाया है . जैसा की हम सब जानते है की धोनी ने अपनी कप्तानी में भारत को T20 वर्ल्ड कप वर्ल्ड कप और आईसीसी टूर्नामेंट का खिताब दिल आया है. आज हम माहि के वो पाच रिकॉर्ड की बात करेंगे जो कोई भी नही तोड़ सकता है

Also read: World Cup 2023: Babar Azam and Rizwan celebrate India’s saffron hues, applaud Hindu culture; video gains massive attention

1.बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज सबसे अधिक रन :आपको बता दे की टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने यह रिकॉर्ड साल 2005 में बनाया था जो आज तक कायम है साल 2005 3 दिन 31 अक्टूबर को महेश सिंह धोनी ने जयपुर में श्रीलंका खिलाफ 30 नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए नवाद नवाद 183 रन बनाए जो किसी विकेटकीपर द्वारा बनाए गए सबसे अधिक रन है धोनी ने वनडे मैच की पारी में 15 चौके और 10 छक्के भी लगाए थे इसके बाद महेंद्र सिंह धोनी का नाम पूरी क्रिकेट की दुनिया में छा गया था इसके बाद ही साल 2007 में भारतीय टीम की कप्तानी भी दी गई

Also read: World Cup 2023: Sri Lankan team arrives in India for World Cup; captivating video now available for viewing

2.T20 में सबसे अधिक रन : माहि ने टी20 इंटरनेशनल मैच में बिना और शतक लगाते हुए यह रिकॉर्ड अपने नाम किया है धोनी हमेशा में बल्लेबाजी करते हैं जिससे उन्हें बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिल पाता धोनी ने 75 मैच में बल्लेबाजी करते हुए 1100 रन बनाए हैं जिसमें एक शामिल नहीं है धोनी ने 66 मैच खेलने के बाद अपना पहला शतक लगाया था साल 2007 में लगाया था

Also read: World Cup 2023: Captain Rohit Sharma Makes Significant Remarks About Ravichandran Ashwin Ahead of the World Cup

3.धोनी ने अपनी कप्तानी में 3 ट्रॉफी जीती : जैसा हम सभी जानते हैं कि महेंद्र सिंह धोनी ने अपनी कप्तानी में तीन बार भारतीय टीम को बड़े तो अभी दिलाए हैं ट्रॉफी साल 2007 में धोनी ने T20 वर्ल्ड कप साल 2011 में वनडे वर्ल्ड कप और साल 2013 में cc10 पियन टॉफी चैंपियन ट्रॉफी अपनी कप्तानी में दिखाई थी धोनी की कप्तानी में भारतीय टीम पहली बार आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में पहले नंबर पर पहुंच पाई थी धोनी का रिकॉर्ड शायद कोई तोड़ पाए

Also read: World Cup 2023: Bangladesh Cricket Team arrives in India for World Cup; eager fans catch sight of players; captivating video shared

4.बतौर कप्तान सबसे ज्यादा इंटरनेशनल मैच : खास बात यह है की टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने लंबे समय तक भारतीय टीम के कप्तान की है रिपोर्टिंग और रिकी पोंटिंग और स्टीफन फ्लेमिंग जैसे दिग्गज कप्तान भी लंबे समय तक कप्तान रहे हैं और उन्होंने लगभग 300 मैचों में कप्तानी की है इस लिस्ट में सबसे ऊपर धोनी है उन्होंने कप्तान रहते हुए 332 मैचों में भारत के लिए कप्तानी की है इसमें से 178 मुकाबले में भारत को जीत भी हासिल हुई है जिसे तोड़ना किसी के बस की बात नहीं बता दे

5.बतौर विकेटकीपर सबसे ज्यादा गेंदबाजी : बताते चले की टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी अक्सर यह देखा गया है कि विकेटकीपर बहुत कम ही गेंदबाजी करते हैं क्योंकि उनकी जगह विकेटकीपिंग करने के लिए एक बेहतर खिलाड़ी 3 पर मौजूद नहीं होता है जिस वजह से उन्हें गेंदबाजी करने का मौका नहीं मिलता है धोनी ने विकेट कीपर रहते हुए 9 इंटरनेशनल मैचों में 3:00 बजे की है और यह किसी विकेटकीपर के द्वारा किए गए सबसे ज्यादा गेंदबाजी है धोनी ने 1 विकेट भी लिया है

Raushan Kumar is known for his fearless and bold journalism. Along with this, Raushan Kumar is also the Editor in Chief of apanabihar.com. Who has been contributing in the field of journalism for almost...