apanabihar.com3 12

देश में बढ़ते पेट्रोल के दामो को देखते हुए लोग इलेक्ट्रिक वाहनों की ओंर जा रहे है. बता दे की अब Hero Splendor का Electric बाइक आ गया है मार्केट में आज भी भारत में सबसे अधिक कोई बाइक लोगों की पसंद है तो वो है हीरो की splendor जी हाँ दोस्तों इस बाइक की खासियत उया बाइक बहुत कम कीमत में अच्छी सुविधा देती है लोगों को इसी बीच हीरो कंपनी कम बजट में ग्राहकों को बेहतर माइलेज और शानदार फीचर्स प्रदान करता है। लेकिन इसी बीच Hero Splendor के चाह रखने वाले ग्राहकों के लिए एक खुशखबरी वाली खबरें सामने आई है।

Also read: Tata Creating a Stir in the Auto Sector with Its New Luxury Look, Offering Amazing Features at a Low Price.

आपको बता दे की यह बाइक फुल चार्ज में 200 से 250 किमी तक आसानी से चलेगी। यही नहीं इसके चार्ज होने में भी बहुत कम ऊर्जा खर्च होगी। और कम्पनी का कहना है की यह 1 घंटा के अन्दर ही फुल चार्ज हो जाती है | क्योंकि इसकी टैक्नोलॅाजी बहुत ही कमाल की है। ऐसे में लोगों की उम्मीदें कंपनी की

Also read: Check out the features of this luxurious Tata car, which has come to create a stir in the Indian car market, with impressive mileage.

बताया जा रहा है की बढ़ते डीजल और पेट्रोल के दाम के चलते अभी भारत में लोगों की पहली चाहत होती है इलेक्ट्रिक बाइक जी हाँ (Electric Vehicle) की डिमांड कुछ ज्यादा ही बढ़ गई है। ख़ासकर टू-व्हीलर सेग्मेंट में लोगों की दिलचस्पी ज्यादा बढ़ी है। ग्राहकों की इसी रूचि को ध्यान में रखते हुए वाहन निर्माता कंपनियां भी इस सेग्मेंट में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने में लगे हैं. देश की सबसे बड़ी टू-व्हीलर कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने हाल ही में घोषणा की है कि जल्द ही घरेलू बाजार में पहले इलेक्ट्रिक वाहन को Vida ब्रांड के अन्तर्गत पेश करेगी।

Also read: Amazing Deal! Honda Activa in great condition for only 20,000, check out the offer

Also read: Shah Rukh Khan Becomes Owner of the Hyundai Ioniq 5 EV, Company Successfully Delivers the Car to Him

Raushan Kumar is known for his fearless and bold journalism. Along with this, Raushan Kumar is also the Editor in Chief of apanabihar.com. Who has been contributing in the field of journalism for almost...