apanabihar.com 59

देश के लोगों को अब थोरा महगाई से राहत मिला है. बता दे की प्रदेश की मंडियों में सोमवार को कारोबार मिला-जुला रहा। गेहूं एक्सपोर्ट पर रोक लगने के कारण सभी प्रकार के गेहूं के भावों में 100 से 500 रुपए तक की गिरावट दर्ज की गई है। जिंस कारोबारी सतीश रावत ने बताया कि सरकार के एक्सपोर्ट बैन से मंडियों में टेम्परेरी मंदी आएगी। एक्सपोर्ट होने के कारण बाजार में गेहूं की कमी हो गई थी। ऐसे में सरकार ने गेहूं निर्यात पर जो बैन लगाया है,उससे कंज्यूमर को राहत मिलेगी।

जयपुर मंडी में खाद्य कृषि जिंसों व उत्पादों के भाव इस प्रकार रहे : आपको बता दे की जयपुर मंडी में आज गेहूं ग्रीडिंग के भाव 100 रुपए गिरकर 2550-3000 रु./क्विंटल रहे। वहीं गेहूं मिल डिलीवरी के भाव भी 100 रुपए गिरकर 2250-2275 रु./क्विंटल पर आ गए। इसके अलावा बाजरे के भाव में 100 रुपए की तेजी दर्ज की गई है। शनिवार को 2100 रु./क्विंटल बिका बाजरा सोमवार को 2200 रु./क्विंटल बिका।

खाद्य जिंसआज का भाव
गेहूं ग्रीडिंग (मशीन क्लिन)2550-3000 रु./क्विंटल
गेहूं मिल डिलीवरी2250-2275 रु./क्विंटल
जौ – लूज3000-3200 रु./क्विंटल –
बाजरा2200-2300 रु./क्विंटल
सरसों लूज6500-6700 रु./क्विंटल-
सरसों (42 प्रतिशत) मिल डिलीवरी7250 रु./क्विंटल-
चना देसी लूज4500-4550 रु./क्विंटल
देसी चना मिल डिलीवरी4900-4925 रु./क्विंटल
चीनी3925-3950 रु./क्विंटल जीएसटी पेड
चावल बासमतीचावल परमल 2400-3500, बासमती कच्चा 5900-11500, बासमती सेला 7000-9000 रु./क्विंटल
तेल रिफाइंडटैगोर सरसों- 2445, चंबल- 2680 फोर्च्यून- 2690 दीपज्योति- 2600 सदाबहार-2540, परंपरा -2640 सोना सिक्का (मूंगफली) -2870 प्रति टिन (टैक्स पेड)
देसी घीसरस- 7500 कृष्णा -7170, मधुसूदन-7425 अमूल- 7680 (प्रति टिन) *एक टिन 15 किलो 900ग्राम का होता है। इसमें टिन का वजन शामिल है। )

नागौर की मंडियों में आज का भाव

मेड़ता कृषि उपज मंडी में जिंसों के भाव (प्रति क्विंटल)

कृषि जिंस का नामन्यूनतम भाव (रुपए में)अधिकतम भाव (रुपए में)
मूंग45005800
चना44254498
ग्वार53005861
जीरा1700023000
सुआ79008800
सौंफ1000013000
रायड़ा62506940
तारामीरा53005565
इसबगोल1200015200
कपास900010500
असालिया75007500

Raushan Kumar is known for his fearless and bold journalism. Along with this, Raushan Kumar is also the Editor in Chief of apanabihar.com. Who has been contributing in the field of journalism for almost 4 years.