apanabihar.com 55

भारत में अभी इंडियन प्रीमियर लीग यानी की आईपीएल चल रहा है. लेकिन जैसे ही आईपीएल समाप्त होगा उसके बाद साउथ अफ्रीका टीम जून के महीने में भारत के दौरे पर आएगी. जहा दोनों टीम के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज (5 T20 Internationals) खेली जाएगी. खास बात यह है की इस सीरीज की शुरुआत 9 जून से होगी. भारत (India) बनाम साउथ अफ्रीका (South Africa) टी20 सीरीज (T20 Series) के शेड्यूल का ऐलान पहली ही हो चुका है, अब साउथ अफ्रीका (South Africa) ने अपनी 16 सदस्यीय टीम का ऐलान भी कर दिया है. इसमें कई युवा खिलाड़ियों के नाम भी शामिल है.

Also read: Asian Games 2023: In Asian Games, Kushal Malla’s 34-ball century leads Nepal to record 273-run victory in T20 league

इन खिलाड़ियों को मिली टीम में जगह : आपको बता दे की IND vs SA सीरीज में साउथ अफ्रीका (South Africa) की कमान तेम्बा बावुमा (Temba Bavuma) के हाथों में होगी. वहीं इस टीम में एनरिच नोर्खिया की टीम में वापसी हुई है. स्क्वाड में युवा खिलाड़ी ट्रिस्टन स्टब्स (Tristan Stubbs) का नाम भी शामिल है. 21 साल के ट्रिस्टन स्टब्स ने घरेलू सीजन में अपने प्रदर्शन से काफी प्रभावित किया था. स्टब्स आईपीएल 2022 में मुंबई इंडियंस (MI) का हिस्सा हैं. आईपीएल 2022 में खेल रहे कगिसो रबाडा, क्विंटन डी कॉक भी सीरीज का हिस्सा होंगे.

Also read: World Cup 2023: Rohit Sharma’s Surprising Advice to Virat Kohli Before World Cup 2023: ‘Century Isn’t Everything’; Sparks Controversy

  • दोनों टीमों के बीच 5 मैचों टी20 सीरीज
  • मैच तारीख जगह
  • पहला मैच 9 जून दिल्ली
  • दूसरा मैच 12 जून कटक
  • तीसरा मैच 14 जून विजाग
  • चौथा मैच 17 जून राजकोट
  • पांचवां मैच 19 जून बेंगलुरु

साउथ अफ्रीका टीम का स्क्वाड : तेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, रीजा हेंड्रिक्स, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, एडेन मार्करम, डेविड मिलर, लुंगी एनगिड़ी, एनरिक नोर्खिया, वेन पार्नेल, ड्वेन प्रिटोरियस, कगिसो रबाडा, तबरेज शम्सी, ट्रिस्टन स्टब्स, रासी वैन डर डुसेन, मार्को जानसेन.

Also read: World Cup 2023: In the World Cup clash against Australia, a surprise fast bowler will join Bumrah, not Siraj or Shami

Raushan Kumar is known for his fearless and bold journalism. Along with this, Raushan Kumar is also the Editor in Chief of apanabihar.com. Who has been contributing in the field of journalism for almost...