apanabihar.com5

अपने खर्चों और वित्तीय जरूरतों को सही से चलाने के लिए बचत करना बेहद जरूरी होता है। बचत करने से भविष्य में आकष्मिक जरूरतों को पूरी करने में काफी आसानी होती है। अगर आप अपने बचत के पैसों को सही जगह पर इनवेस्ट करते हैं तो आप उस पर कमाई भी कर सकते हैं। इस बीच इस आईपीओ में निवेश करने के लिए देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक एसबीआई (SBI) एलआईसी के कर्मचारियों के लिए स्पेशल लोन ऑफर भी लेकर आया है.

Also read: The longest highway of the country, it is called NH44, the backbone of the national highways, know special things about it…

खास बात यह है की एलआईसी के कर्मचारियों को आईपीओ में प्रति इक्विटी शेयर पर 45 रुपये की छूट मिलेगी. व्यक्ति अधिकतम 2 लाख रुपये तक की बोली लगा सकते हैं. इसका मतलब है कि कर्मचारी और खुदरा दोनों श्रेणियों के तहत आवेदन करने वाले पॉलिसीधारक 4 लाख रुपये तक की बोली लगा सकते हैं.

Also read: If you are also planning to go to UP-Bihar, then know that many trains will not run next week. Changes have also been made in the routes.

एलआईसी के कर्मचारी ही उठा सकते हैं ये ऑफर : आपको बता दे की एसबीआई की वेबसाइट के मुताबिक, इस लोन ऑफर को एलआईसी आईपीओ में निवेश करने के लिए डिजाइन किया गया है. इस ऑफर के तहत 20 लाख रुपये या टोटल शेयर वैल्यू के 90 फीसदी के बराबर तक का लोन मिल सकता है. हालांकि एसबीआई के इस ऑफर का फायदा सिर्फ एलआईसी के कर्मचारी ही उठा सकते हैं.

Also read: Big news: Bihar’s biggest mall started in Bihar, people will get PVR facility in it, know…

  • एसबीआई ऑफर के फीचर्स-
  • 1.एक साल की निश्चित सेवा वाले सभी कर्मचारी आवेदन करने के पात्र हैं.
  • 2.20 लाख रुपये तक का लोन लिया जा सकता है.
  • 3.100 फीसदी मार्जिन के साथ महज 7.10 फीसदी सालाना की विशेष ब्याज दर
  • 4.यह लोन 60 महीने यानी 5 साल तक के लिए लिया जा सकता है.
  • 5.इस लोन पर बैंक ने प्रोसेसिंग फी भी माफ कर दिया है.
  • 6.लोन को पहले ही बंद कराने पर कोई प्री-पेमेंट पेनाल्टी नहीं है.
  • 7.किसी सिक्योरिटी या गारंटी की भी जरूरत नहीं है

Also read: Train from Supaul to Patna will run very soon, people jumped with joy

Raushan Kumar is known for his fearless and bold journalism. Along with this, Raushan Kumar is also the Editor in Chief of apanabihar.com. Who has been contributing in the field of journalism for almost 4 years.