apanabihar.com2 7

सस्ते और अच्छे प्लान से रिचार्ज करना हर कोई चाहेगा. बता दे की देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी के बीच लगातार अपने ग्राहकों के लिए बेहतर रिचार्ज प्लान पेश करती है. अब यूजर्स की जरूरत को समझते हुए जियो ने अपने ज्यादा इंटरनेट वाले एक प्लान को री-लॉन्च किया है. आज की तारीख में जियो देश की नंबर वन कंपनी है और अपने यूजर्स को सबसे सस्ते प्लान्स ऑफर करती है. हम आपको आज जियो के सबसे बेसिक और सस्ते प्रीपेड प्लान के बारे में बताएंगे और साथ में यह भी जानेंगे कि कैसे यह प्लान बेनिफिट्स के मामले में एयरटेल (Airtel) और वोडाफोन आइडिया यानी वीआई (Vi) के सस्ते प्लान्स से आगे है.

Also read: This mind-blowing smartphone is coming to give a strong competition to the iPhone, Receives Standard Features with DSLR-like Camera Quality.

JIO का सबसे सस्ता रीचार्ज : आपको बता दे की रिलायंस जियो ने कुछ महीनों पहले अपने कई सारे प्रीपेड प्लान्स की कीमतें बढ़ायी थीं और कई प्लान्स में बदलाव भी किया था. अब जियो का सबसे सस्ता (बेसिक) रीचार्ज प्लान 119 रुपये का है. 119 रुपये के इस प्लान में जियो यूजर्स को हर दिन 1.5GB हाई स्पीड इंटरनेट, किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और कुल 300 एसएमएस के बेनिफिट्स मिलते हैं. इस प्लान में यूजर को जियो क्लाउड और जियो सिनेमा जैसे सभी जियो ऐप्स का फ्री ऐक्सेस भी मिलेगा. इस प्लान की वैलिडिटी 14 दिनों की होती है.

Also read: Vivo Y78 Plus 5G: This Vivo Phone Enters with a Powerful Leap

Airtel का Rs 209 वाला प्लान : खास बात यह है की एयरटेल के इस प्लान के साथ 21 दिनों की वैलिडिटी मिलती है. इस प्लान में भारती एयरटेल अपने यूजर को हर दिन के लिए 1GB इंटरनेट, किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 एसएमएस प्रतिदिन के बेनिफिट्स देती है. इस प्लान में यूजर्स को 30 दिनों के लिए अमेजन प्राइम वीडियो के ट्रायल एडिशन का सब्सक्रिप्शन भी मिल जाता है.

Also read: Price of this Samsung smartphone gets reduced, buy it quickly with amazing offers, offers limited.

Vi का Rs 199 वाला प्लान : वही वोडाफोन आइडिया (Vi) का यह प्रीपेड प्लान 18 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है. इस प्लान में आपको हर दिन के लिए 1GB इंटरनेट, किसी भी नेटवर्क के लिए अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और 100 एसएमएस प्रतिदिन के बेनिफिट्स मिलते हैं. इस प्लान में कंपनी कोई भी ओटीटी बेनिफिट्स नहीं देती.

Also read: Eliminate room humidity completely; just bring home this affordable device

Raushan Kumar is known for his fearless and bold journalism. Along with this, Raushan Kumar is also the Editor in Chief of apanabihar.com. Who has been contributing in the field of journalism for almost...