apanabihar.com2 4

Indian Railways NTPC Exams: आने वाले 9 और 10 मई को फर्स्‍ट और सैकंड फेज की एनटीपीसी की परीक्षा आयोज‍ित की जा रही है. खास बात यह है की इस परीक्षा में शाम‍िल होने वाले परीक्षार्थ‍ियों की सुव‍िधा के ल‍िए रेलवे (Indian Railways) परीक्षा स्‍पेशल ट्रेन (NTPC Exam special train) चलाने जा रही है. उत्‍तर पश्‍च‍िम रेलवे (North Western Railway) की ओर से जयपुर-अमृतसर (Jaipur-Amritsar Exam special Train) के बीच दोनों द‍िशाओं में (एक ट्र‍िप) परीक्षा स्पेशल ट्रेन का संचालन करने का ऐलान क‍िया है.

Also read: Summer Special Train: दिल्ली से बिहार आना हुआ हुआ आसान, चलेगी स्पेशल ट्रेनें

आपको बता दे की उत्‍तर पश्‍च‍िम रेलवे प्रवक्‍ता के मुताब‍िक दिनांक 09.05.22 व 10.05.22 को फर्स्ट फेज व सैकण्ड फेज में आयोजित होने वाली एनटीपीसी परीक्षा हेतु यात्रियों व परीक्षार्थियों की सुविधा हेतु जयपुर-अमृतसर-जयपुर (01 ट्रिप) परीक्षा स्पेशल ट्रेन का संचालन किया जा रहा है.

Also read: बिहार के इस जिले से चलेगी दिल्ली, हावड़ा और बांद्रा के लिए स्पेशल ट्रेन, देखें लिस्ट

बताते चले की गाड़ी नंबर 09707, जयपुर-अमृतसर परीक्षा स्पेशल दिनांक 07.05.22 को जयपुर से 21.45 बजे रवाना होकर दिनांक 08.05.22 को 13.50 बजे अमृतसर पहुंचेगी. इसी तरह गाड़ी नंबर 09708, अमृतसर-जयपुर परीक्षा स्पेशल ट्रेन 09.05.22 को अमृतसर से 19.50 बजे रवाना होकर दिनांक 10.05.22 को 11.20 बजे जयपुर पहुंचेगी. यह ट्रेन मार्ग में गांधीनगर जयपुर, बस्सी, दौसा, बांदीकुई, अलवर, खैरथल, रेवाड़ी, भिवानी, हिसार, झाखल, धुरी, लुधियाना, व जालंधर सिटी स्टेशनों पर ठहराव करेगी.

Raushan Kumar is known for his fearless and bold journalism. Along with this, Raushan Kumar is also the Editor in Chief of apanabihar.com. Who has been contributing in the field of journalism for almost 4 years.