apanabihar.com 118

फिल्म जगत के बादशाह कहे जाने वाले शाहरुख खान की क्रिकेट के प्रति कितनी दीवानगी है ये तो सब जानते ही हैं। वह इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की टीम केकेआर के मालिक हैं और कई बार मैच देखने खुद स्टेडियम पहुंचते हैं। खास बात यह है की अब शाहरुख खान ने ऐलान किया कि वह अमेरिका के लॉस एंजेलिस में एक क्रिकेट स्टेडियम बनाने की तैयारी में हैं। उनकी क्रिकेट टीम और यूएसए एमएलसी 20 के सहयोग से वर्ल्ड क्लास स्टेडियम बनाया जाएगा। स्टेडियम का निर्माण 15 एकड़ जमीन पर किया जाएगा। शाहरुख खान की ओर से शुक्रवार को एक बयान जारी कर इसकी जानकारी दी गई।

Also read: Will ‘Dunki’ feature intense action scenes like ‘Pathan’ and ‘Jawaan’? Shah Rukh Khan reveals details

10 हजार लोगों के बैठने की व्यस्था : आपको बता दे की शाहरुख खान ने कहा, ‘लॉस एंजिल्स में वर्ल्ड क्लास क्रिकेट स्टेडियम बनाने की योजना हमारे और एमएलसी के लिए काफी उत्साहित करने वाला है। इसमें कोई संदेह नहीं है कि दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित जगहों में से एक इस जगह पर निर्माण से क्रिकेट के ट्रांसफॉर्मेशन में गहरा प्रभाव पड़ेगा।‘

Also read: Akshay Kumar’s film ‘Mission Raniganj: The Great Bharat Rescue’ trailer captivates fans with its compelling story; see audience reactions

बताते चले की उन्होंने अपने बयान में आगे कहा गया है, ‘एमएलसी में हमारा निवेश अमेरिका में क्रिकेट के भविष्य को लेकर रोमांचक होने वाला है।‘ रिपोर्ट के मुताबिक, स्टेडियम में 10 हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था होगी।

Also read: Jawan’s’ storm can’t overshadow ‘Gadar 2’; even on the 48th day, Sunny’s reign remains, see the collections

Raushan Kumar is known for his fearless and bold journalism. Along with this, Raushan Kumar is also the Editor in Chief of apanabihar.com. Who has been contributing in the field of journalism for almost...