Site icon APANABIHAR

छपरा के जिलाधिकारी बने किसान, हसुआ उठा कर खेत में काटने लगे गेंहू की फसल, फोटो वायरल

apanabihar.com1 32

बिहार में इन दिनों छपरा के जिलाधिकारी के फोटो खूब वायरल हो रही है. बता दे की बिहार के सारण (Saran) जिले के जिलाधिकारी (डीएम) राजेश मीणा (DM Rajesh Meena) मंगलवार को एक अलग रूप में नजर आए. डीएम ने किसान बनकर गेहूं के खेत में 18 किलो फसल की कटाई (Crop Harvest) की. दरअसल डीएम एक कार्यक्रम में शामिल हो कर कटनी का मुआयना करने खेत पहुंचे थे. इस दौरान उनके अंदर का किसान जाग उठा और वो खुद हंसिया (फसल काटने का धारदार औजार) लेकर कटनी करने खेत में उतर गए. डीएम को कटनी करते देखा उनके साथ मौजूद अन्य अधिकारी भी खेत में उतर कर हंसिया से गेहूं काटने लगे. डीएम राजेश मीणा की गेहूं की फसल की कटाई करती तस्वीरें सोशल मीडिया (Social Media) में वायरल हो रही हैं.

Also read: बिहार में इस दिन से होगी बारिश, इन 12 जिलों के लिए अलर्ट जारी

आपको बता दे की डीएम राजेश मीणा के द्वारा मंगलवार को अर्थ एवं सांख्यिकी निदेशालय द्वारा प्रायोजित गेंहू फसल कटनी प्रयोग का निरीक्षण नगरा प्रखंड क्षेत्र के खैरा पंचायत अंतर्गत भदरिया के किसान लाल किशोर सिंह के खेत में फसल कटनी कर शुभारंभ किया गया. इस दौरान जिलाधिकारी ने किसानों से बात की और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. उन्होंने कहा कि क्रॉप कटिंग प्रयोग के आधार पर फसलों के आवश्यक उपज और उत्पादन के आंकड़े तैयार किए जाते हैं जिससे उत्पादन की वास्तविक जानकारी हासिल की जाती है.

Also read: अगले 48 घंटे में बिहार के 10 जिलों में होगी मूसलाधार बारिश, जाने अपने जिले का हाल

बताया जा रहा है की फसल कटाई के बाद 10 मीटर गुणा 5 मीटर क्षेत्र से 18.5 किलो गेंहू प्राप्त किया गया. इस अवसर पर जिला प्रभारी कृषि सह सहायक निदेशक संजय कुमार, सहायक निदेशक उद्यान राजू राउत, एसडीओ अरुण कुमार सिंह, बीडीओ प्रशांत कुमार, सीओ मोहित सिन्हा, राजस्व अधिकारी कुमार सौरभ, प्रखंड कृषि पदाधिकारी कपिल प्रसाद, बीसीओ मेराज आलम, कुणाल कुमार, अरशद अयूब, जयकिशोर प्रसाद, आलोक चौबे, थाना अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी, आदि समेत किसान और कर्मी मौजूद थे.

Also read: अगले तीन दिन बिहार में खूब होगी बारिश, इन जिलों के लिए अलर्ट जारी

Also read: बिहार के लोगो को इस दिन मिलेगी गर्मी से राहत, इन जिलों में होगी बारिश
Exit mobile version