Site icon APANABIHAR

नहीं मिली नौकरी तो कॉलेज के बाहर चाय बेचने लगी बिहार की ग्रेजुएट लड़की, लोगों को ऐसे कर रही हैं प्रेरित

apanabihar.com 66

अभी के समय में बेरोजगारी का क्या हाल है इस बात के बारे में नौजवानों को कुछ भी बताने की जरूरत नहीं है। वो सब जानते हैं, क्योंकि उनके साथ ऐसा हो रहा है। वो भुगत रहे हैं। लेकिन इसी बीच कुछ युवा तो हाथ पर हाथ रखकर बैठे रहते हैं जबकि कुछ नया करने की उम्मीद के साथ आगे बढ़ते हैं। खास बात यह है की बिहार के पटना की रहने वाली प्रियंका गुप्ता (Priyanka Gupta) की कहानी कुछ ऐसी ही है। वो नया करने के साथ-साथ लोगों को भी नया करने के प्रति प्रेरित कर रही हैं।

Also read: बिहार के 15 जिलों में बारिश-वज्रपात की चेतावनी, चलेगी तेज हवा

कॉलेज के बाहर लगाई चाय की दुकान : एएनआई की खबर के मुताबिक, प्रियंका गुप्ता ने अपनी ग्रेजुएट इकनोमिक्स से की है। बावजूद इसके उन्हें जब नौकरी नहीं मिल तो उन्होने कुछ नया करने की ठानी। आपको बता दे की प्रियंका ने पटना के महिला कॉलेज के सामने अपनी चाय की स्टॉल लगा ली। इतना ही नहीं, उन्होने लोगों को प्रेरित करने के लिए अपने बैनर पर भी गजब की लाइन लिखी है। उन्होने इसपर लिखा है, ‘अगर लोग क्या सोचेंगे ये भी हम सोचेंगे तो लोग क्या सोचेंगे।’

Also read: IMD अलर्ट: बिहार में चलेगी तेज रफ्तार से हवा, शाम को इन जिलों में होगी मूसलाधार बारिश

ट्वीट कर शेयर की गई उनकी कहानी

Also read: बिहार में एकाएक छाए काले बादल, इन जिलों में 4 दिनों तक बारिश की संभावना

2 वर्षों में नहीं मिली नौकरी : बताते चले की एएनआई को दिए इंटरव्यू में उन्होने बताया कि दो वर्षों में उन्हें नौकरी नहीं मिली। वो बताती हैं, ‘मैंने साल 2019 अपनी पढ़ाई पूरी की थी। लेकिन बीते दो वर्षों में मुझे नौकरी नहीं मिली। मुझे प्रफुल्ल बिलोर से प्रेरणा मिली। जब बहुत सारे चायवाले हो सकते हैं तो चायवाली क्यों नहीं हो सकती।’

Exit mobile version