apanabihar.com1 16

अपने खर्चों और वित्तीय जरूरतों को सही से चलाने के लिए बचत करना बेहद जरूरी होता है। बचत करने से भविष्य में आकष्मिक जरूरतों को पूरी करने में काफी आसानी होती है। अगर आप अपने बचत के पैसों को सही जगह पर इनवेस्ट करते हैं तो आप उस पर कमाई भी कर सकते हैं। आज हम आपको एलआईसी की एक ऐसी पॉलिसी के बारे में बताने वाले हैं जिसे खास तौर पर कमजोर आर्थिक वर्ग के लोगों के लिए ही बनाया गया है. खास बात यह है की यह पॉलिसी निवेशक को सुरक्षा और सेविंग दोनों को देने में मदद करती है. इस पॉलिसी का नाम है एलआईसी माइक्रो बचत बीमा योजना (LIC Micro Bachat Policy).

Also read: बिहार के लाल ने किया कमाल बना IAS अफसर, पिता चलाते है दवा दुकान, जाने सफलता की कहानी

  • एलआईसी माइक्रो बचत बीमा योजना की खास बातें-
  • इस पॉलिसी में निवेश करने के लिए आपकी उम्र 18 साल से 55 साल के बीच होनी चाहिए.
  • इस स्कीम में निवेश करने के लिए बीमाधारक को किसी तरह की मेडिकल जांच कराने की जरूरत नहीं है.
  • इस स्कीम में अगर आप 3 साल तक का प्रीमियम भरते हैं तो अगले 6 महीने तक आपको प्रीमियम भरने की छूट मिलती है.
  • बीमाधारक अगर इस पॉलिसी के पांच साल का टेन्योर चुनता है तो ऐसी स्थिति में उसे 2 साल का ऑटो कवर की भी सुविधा मिलती है.
  • इस स्कीम में निवेश करने पर निवेशक को कम से कम 50 हजार रुपये और ज्यादा से ज्यादा 2 लाख रुपये मिलते हैं.
  • इस स्कीम के तहत आपको लोन की भी सुविधा मिलती है लेकिन, यह सुविधा प्रीमियम भरने के 3 साल के बाद से मिलती है.
  • इस स्कीम को आप 10 से 15 साल तक के लिए खरीद सकते हैं.
  • इस स्कीम के प्रीमियम को आप हर महीने, तीन महीने, 6 महीने और सालाना के आधार पर भर सकते हैं.
  • इसके साथ चाहें तो पॉलिसीधारक इसमें एक्सीडेंटल बीमा की पॉलिसी भी ऐड कर सकता है. ध्यान रखें कि इस एक्सीडेंटल पॉलिसी का आपको अलग से शुल्क देना होगा.

पॉलिसी खरीदने के लिए चुकाने होंगे 28 रुपये : आपको बता दे की अगर कोई व्यक्ति 18 साल की उम्र में 15 साल के लिए एलआईसी माइक्रो बचत बीमा योजना खरीदता है तो उसे हर साल करीब 10,080 रुपये जमा करने होंगे. बताते चले की यह हर महीने 840 रुपये प्रीमियम के तौर पर बनेगा. वहीं डेली का यह करीब 28 रुपये महीना बनेगा. इसके साथ ही बता दें कि अगर पॉलिसी खरीदने के बाद आपको यह पसंद नहीं आती है तो खरीदने के 15 दिनों के अंदर इसे वापस भी कर सकते हैं.

Raushan Kumar is known for his fearless and bold journalism. Along with this, Raushan Kumar is also the Editor in Chief of apanabihar.com. Who has been contributing in the field of journalism for almost 4 years.