apanabihar.com2 3

भारत में आधार कार्ड एक ऐसा दस्तावेज़ है जो हर चीज में काम आता है। चाहे किसी को बेंक में खाता खोलवाना हो या रासन कार्ड में कोई काम हो हर काम में आधार कार्ड का ही जरूरत होता है। अगर ऐसे में भी आपके आधार कार्ड में नाम , पता एवं जन्मतिथि किसी कारण से गलत हो गई है, और आपको बार-बार किसी अन्य आईडी का उपयोग करना पड़ता है, और आप उस तो आप आसानी से आधार कार्ड में जन्म तिथि को सही कर सकते हैं। आज हम आपको आज आधार कार्ड में मोबाइल नंबर बदलने का आसान तरीका बताते हैं. आधार कार्ड में मोबाइल नंबर बदलने का आधार से ज्‍यादा काम आप घर में बैठे-बैठे भी कर सकते हैं. तो जानें क्या है आखिर वो तरीका….

Also read: Weather Update: Important news for the people of Bihar, rain alert in these districts including Patna, heat will increase next month!

आधार में ऐसे बदलें नाम, पता या फोन नंबर (Aadhaar Enrolment Online)

Also read: Wow! Metro started running under water. 2 underwater metro tunnels built in this river. Know what will be its specialty!

  • -सबसे पहले UIDAI के आधिकारिक पोर्टल https://ask.uidai.gov.in/ को अपने कंप्‍यूटर पर ओपन कर लें.
  • -मोबाइल नंबर और Captcha की मदद से लॉग-इन करने का काम करें
  • -जो डिटेल मांगा जा रहा है, उसे भर दें.
  • -पूरा डिटेल भरने के बाद अब Send OTP पर क्लिक करने का काम करें.
  • -आपके मोबाइल पर ओटीपी (OTP) भेजने का काम किया जाएगा.
  • -इस OTP को दायीं ओर दिये गये बॉक्स में लिखें और सबमिट OTP पर क्लिक कर दें.
  • -अब आप अगले पेज पर जायें. यहां आधार सर्विसेज न्यू एनरॉलमेंट और अपडेट आधार का विकल्प नजर आएगा. यहां अपडेट आधार (Update Aadhaar) पर क्लिक करने का काम करें.
  • -अगली स्क्रीन पर आपको नाम, आधार नंबर, रेजिडेंट टाइप और आप क्या अपडेट करना चाहते हैं, जैसे ऑप्‍शन दिखने लगेगा.
  • -यहां आपको कई अनिवार्य विकल्प मिलेंगे, जिसे आपको भरना है. ‘what do you want to update’ सेक्शन पर मोबाइल नंबर का चयन करें.
  • -अगले पेज पर मोबाइल नंबर और Captcha टाइप करने के लिए आपसे बोला जाएगा. जो भी जानकारी मांगी जा रही है, सभी भरें.
  • -अब Send OTP पर क्लिक कर दें.
  • -आपके मोबाइल पर जो OTP आया है, अब उसको डालें और वेरिफाई कर लें.
  • -अब सेव एंड प्रोसीड पर क्लिक कर दें.
  • -सभी डिटेल्स को आखिरी बार फिर से चेक कर लें.
  • -सारा डिटेल यदि ठीक है, तो अब आप सबमिट बटन दबा दें.
  • -अब आपको अप्वाइंटमेंट ID के साथ सक्सेस स्क्रीन मिलेगा.
  • -यहां Book Appointment ऑप्शन पर क्लिक करें और आधार एनरॉलमेंट सेंटर पर स्लॉट बुक करने का काम कर लें.

Also read: Big news: Time table of Vande Bharat Express has changed. This news is important for the passengers….

Also read: Railways gave a big gift to Deoria and Siwan, got 2 superfast trains for Delhi

Raushan Kumar is known for his fearless and bold journalism. Along with this, Raushan Kumar is also the Editor in Chief of apanabihar.com. Who has been contributing in the field of journalism for almost 4 years.