apanabihar.com 104

पिछले साल के आखिरी महीने में जिओ सहित कई कम्पनी ने अपने रिचार्ज प्लान को पहले की अपेक्षा और महंगा कर दिए थे बता दे किएयरटेल के प्लान सबसे अधिक महंगे हुए थे, लेकिन नुकसान रिलांयस Jio को रहा है। बता दे की रिपोर्ट के अनुसार जनवरी महीने में फिर से Jio को नुकसान हुआ है. कंपनी को 9.3 मिलियन (93,32,583) यूजर्स ने इस साल जनवरी महीने में छोड़ दिया है. इसके अलावा Vodafone Idea (Vi) और BSNL को भी नुकसान हुआ है.

Also read: Eliminate room humidity completely; just bring home this affordable device

आपको बता दे की BSNL के 3,77,520 कस्मटर्स कम हुए हैं जबकि वोडाफोन के 3,89,082 कस्टमर्स जनवरी महीने में कम हो गए हैं. वही सभी टेलीकॉम ऑपरेटर्स में एकमात्र Bharti Airtel ही ऐसा ऑपरेट है जिसके साथ नए कस्मटर्स जुड़े हैं. रिपोर्ट में बताया गया है कि जनवरी 2022 में एयरटेल ने 7,14,199 कस्टमर्स ऐड किए हैं. TRAI डेटा के अनुसार, जनवरी 2022 में 9.53 मिलियन मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी (MNP) रिक्वेस्ट्स मिले.

Also read: Realme’s new phone outshines the iPhone, its camera quality surpasses even DSLR cameras

जानकारों की माने तो Jio के कस्टमर्स कम हो गए लेकिन, एक्सपर्ट्स इस पर अपनी अलग राय रखते हैं. उनके अनुसार, Reliance Jio के लिए ये एक अच्छी खबर है क्योंकि जियो के नॉन-पेइंग सब्सक्राइबर्स कम हो रहे हैं. पिछले पांच महीने में जियो के एक्टिव सब्सक्राइबर्स का शेयर लगातार बढ़ा है.

Also read: Girls are raving about this OnePlus phone, offering advanced features with impressive battery backup

Also read: This mind-blowing smartphone is coming to give a strong competition to the iPhone, Receives Standard Features with DSLR-like Camera Quality.

Raushan Kumar is known for his fearless and bold journalism. Along with this, Raushan Kumar is also the Editor in Chief of apanabihar.com. Who has been contributing in the field of journalism for almost...