बिहार की सहरसा पुलिस ने अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के भाई को गोली मारने वाले अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है
30 जनवरी को दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के ममेरे भाई और मधेपुरा में यामाहा मोटरसाइकिल शो रूम (Yamha Show Room) के मालिक राजकुमार सिंह और उनके एक कर्मी को बैजनाथपुर चौक के समीप मोटरसाइकिल सवार अपराधियों ने गोली मारकर घायल कर दिया था
इस मामले का सहरसा पुलिस ने उद्भेदन कर लिया है. एसपी लिपि सिंह की मानें तो ये घटना जमीनी विवाद में कॉन्ट्रेक्ट किलिंग से जुड़ा है
ये सौदा पांच लाख रुपया में तय किया गया था. यामाहा शोरूम मालिक राजकुमार सिंह के छोटे भाई और शहर के मशहूर व्यवसाई उमेश दालान के बीच पूर्व से जमीनी विवाद चला रहा था
विक्की चौबे नामक अपराधी को उमेश दालान के द्वारा हत्या करवाने की नियत से सुपारी दिया गया था जिसमें अपराधी असफल रहे