apanabihar.com2 17

भारत में इलेक्ट्रिक स्‍कूटर्स को लेकर मांग बढ़ती जा रही है। लोग बढ़ती ईंधन कीमतों को लेकर इलेक्ट्रिक स्‍कूटर्स की ओर आकर्षित हो रहे हैं। जिसे लेकर कंपनियां एक के बाद एक नए व आकर्षक फीचर्स के साथ इलेक्ट्रिक स्‍कूटर्स लेकर आ रही हैं। ऐसे में अगर आप भी एक इलेक्ट्रिक स्‍कूटर लेने के बारे में सोच रहे हैं तो यहां आपके लिए एक अच्‍छी खबर सामने आई है। आपको बता दे की क्रेयॉन मोटर्स ने भारत में अपने नए इलेक्ट्रिक स्कूटर Envy को लॉन्च कर दिया है। यह कंपनी का दूसरा प्रोडेक्ट है। इससे पहले कंपनी ने स्नो+ इलेक्ट्रिक स्कूटर को बाजार में उतारा था। Envy कंपनी का दूसरा लो-स्पीड, प्रीमियम ई-स्कूटर है। Crayon Motors Envy लो-स्पीड प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर 64,000 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया है।

Also read: TATA’s Powerful Car Will Leave XUV400 Enthralled, Hyundai’s Envy-Worthy 465km Range with Charming Look

मीडिया रिपोर्ट की माने तो इसमें बड़ा बूट स्पेस, कीलेस स्टार्ट और रिवर्स असिस्ट जैसे फीचर्स दिए गए है। रिवर्स असिस्ट स्कूटर को आगे और पीछे ले जाने में मदद करता है, और तंग पार्किंग सड़कों में चलाने में मददगार साबित होता है। Crayon Motors Envy में आपको चार कलर ऑप्शन व्हाइट, ब्लैक, ब्लू और सिल्वर मिलते है। खास बात यह है की कंपनी इसकी मोटर और कंट्रोलर पर 24 महीने की वारंटी दे रही है। Envy को कंपनी 100 से ज्यादा रिटेल स्टोर पर उपलब्ध कराएगी। क्रेयॉन मोटर्स गाजियाबाद मैन्युफैक्चरिंग यूनिट में अपने स्कूटरों का डिजाइन और प्रोडेक्शन करती है।

Also read: Yamaha’s Killer Bike with Cool Looks and Premium Features Will Give KTM a Run for its Money, All within Your Budget

वही कंपनी का दावा है कि इसे चलाने में सिर्फ 14 पैसे प्रति किलोमीटर का खर्चा आएगा। इसके सेफ्टी फीचर्स में जियो टैगिंग और सेंट्रल लॉकिंग दिया गया है। इसके अलावा इसमें डिजिटल स्पीडोमीटर और मोबाइल चार्जिंग भी दिया गया है।

Also read: Dream to buy Mahindra Thar, increased price of this SUV with mileage of 10Km.

Also read: Buy Vivo’s amazing 5G smartphone with a heavy discount of 30,000 rupees, along with an amazing camera, in the best offer.

Raushan Kumar is known for his fearless and bold journalism. Along with this, Raushan Kumar is also the Editor in Chief of apanabihar.com. Who has been contributing in the field of journalism for almost...